पटना: बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,55,445 पहुंच गई है, लेकिन राहत की बात है कि इसमें 1,37,271 स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. इसके साथ राज्य में वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 797 हो गई.
कोरोना के 15,189 सक्रिय मरीज
इस बीच, बिहार में जांच की संख्या बढ़ने के बाद रिकवरी रेट 89 फीसदी से ज्यादा पहुंच गया है. बिहार में शुक्रवार को 1, 710 नए मामले सामने आए. फिलहाल राज्य में कोरोना के 17,388 सक्रिय मरीज हैं.
कुल मरीजों की संख्या 1,53,735
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में 1,710 नए मामले सामने आए हैं , जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,55,445 तक पहुंच गई है.
कुल 1,37,271 संक्रमित हुए स्वस्थ
पिछले 24 घंटों के दौरान 1,480 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक 1,37,271 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 89.29 प्रतिशत तक पहुंच गया है.
पटना में 211 नए मरीज मिले
शुक्रवार को पटना में 211, गोपालगंज में 207,मुजफ्फरपुर में 89 नये केस मिले भागलपुर में 90,पूर्णिया में 66,अररिया में 62,दरभंगा में 61 नये मरीज मिले हैं.