ETV Bharat / state

COVID-19 : लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या, आंकड़ा 529 पहुंचा - बिहार में लॉकडाउन

राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सीवान जिले में एक और मामला सामने आया है. जिसके बाद कोरोना केस 529 पहुंच गया है.

कोविड 19 ट्रैकर
कोविड 19 ट्रैकर
author img

By

Published : May 5, 2020, 7:35 AM IST

Updated : May 5, 2020, 10:55 AM IST

पटना: बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को सीवान से एक और मामला सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 529 हो गई है.

वहीं, इससे पहले राज्य के विभिन्न जिलों में सोमवार को 46 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी. शिवहर जिले में भी एक पॉजिटिव मरीज मिला, जिससे राज्य में कोरोना प्रभावित जिलों की संख्या 32 हो गई.

20 और कोरोना मरीज हुए ठीक
राज्य में अब तक 27,738 से ज्यादा नमूनों की जांच हो चुकी है. इस बीच, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ट्वीट कर बताया कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से रविवार को 20 और कोरोना पॉजिटिव मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौट गए. जिससे अभी तक कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 127 हो गई है. राज्य में संक्रमित लोगों में से 4 की मौत हो चुकी है.

कोविड 19 ट्रैकर
कोविड 19 ट्रैकर

मुंगेर बना बिहार का हॉट स्पॉट
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित 32 जिलों में सबसे अधिक 102 मामले मुंगेर जिले में सामने आए हैं, जबकि पटना में 44, बक्सर में 56, नालंदा में 36, रोहतास में 52 और सीवान में 33 मामले सामने आए हैं.

कोरोना संक्रमित जिलों की सूची
इसके अलावा कैमूर में 30, गोपालगंज में 18, बेगूसराय में 13, भोजपुर में 18, औरंगाबाद में 13, गया में 6, भागलपुर में 11, पश्चिमी चंपारण में 10, पूर्वी चंपारण में 9, मधुबनी 18, सारण में 8, दरभंगा व कटिहार में 5-5, सीतामढ़ी 6, अरवल में 5, लखीसराय, नवादा और जहानाबाद में 4-4, बांका व वैशाली में 3-3, मधेपुरा व अररिया में 2-2, पूर्णिया, शेखपुरा, समस्तीपुर और शिवहर में एक-एक मामला सामने आया है.

'सरकार हर स्तर पर कर रही तैयारी'
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि लोगों को हर स्तर पर राहत देने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आपदा राहत केंद्रों की संख्या 201 हो गई है. इन केंद्रों से 60 हजार लोग लाभान्वित हो रहे हैं. अब स्कूल (पंचायत) स्तर पर 1,353 क्वारंटीन केंद्र कार्यरत हैं, जिनमें 13,600 से ज्यादा लोग रह रहे हैं. इन सभी लोगों को गुणवत्तापूर्ण भोजन, आवासन और चिकित्सकीय जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

पटना: बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को सीवान से एक और मामला सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 529 हो गई है.

वहीं, इससे पहले राज्य के विभिन्न जिलों में सोमवार को 46 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी. शिवहर जिले में भी एक पॉजिटिव मरीज मिला, जिससे राज्य में कोरोना प्रभावित जिलों की संख्या 32 हो गई.

20 और कोरोना मरीज हुए ठीक
राज्य में अब तक 27,738 से ज्यादा नमूनों की जांच हो चुकी है. इस बीच, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ट्वीट कर बताया कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से रविवार को 20 और कोरोना पॉजिटिव मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौट गए. जिससे अभी तक कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 127 हो गई है. राज्य में संक्रमित लोगों में से 4 की मौत हो चुकी है.

कोविड 19 ट्रैकर
कोविड 19 ट्रैकर

मुंगेर बना बिहार का हॉट स्पॉट
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित 32 जिलों में सबसे अधिक 102 मामले मुंगेर जिले में सामने आए हैं, जबकि पटना में 44, बक्सर में 56, नालंदा में 36, रोहतास में 52 और सीवान में 33 मामले सामने आए हैं.

कोरोना संक्रमित जिलों की सूची
इसके अलावा कैमूर में 30, गोपालगंज में 18, बेगूसराय में 13, भोजपुर में 18, औरंगाबाद में 13, गया में 6, भागलपुर में 11, पश्चिमी चंपारण में 10, पूर्वी चंपारण में 9, मधुबनी 18, सारण में 8, दरभंगा व कटिहार में 5-5, सीतामढ़ी 6, अरवल में 5, लखीसराय, नवादा और जहानाबाद में 4-4, बांका व वैशाली में 3-3, मधेपुरा व अररिया में 2-2, पूर्णिया, शेखपुरा, समस्तीपुर और शिवहर में एक-एक मामला सामने आया है.

'सरकार हर स्तर पर कर रही तैयारी'
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि लोगों को हर स्तर पर राहत देने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आपदा राहत केंद्रों की संख्या 201 हो गई है. इन केंद्रों से 60 हजार लोग लाभान्वित हो रहे हैं. अब स्कूल (पंचायत) स्तर पर 1,353 क्वारंटीन केंद्र कार्यरत हैं, जिनमें 13,600 से ज्यादा लोग रह रहे हैं. इन सभी लोगों को गुणवत्तापूर्ण भोजन, आवासन और चिकित्सकीय जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

Last Updated : May 5, 2020, 10:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.