ETV Bharat / state

COVID-19 : बिहार में कोरोना वायरस से दूसरी मौत, पॉजिटिव मरीजों की संख्या है 83 - बिहार में लॉकडाउन

राज्य में कोरोना वायरस के लगभग आधे मरीज ठीक हो चुके हैं. अब तक इस महामारी से संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 83 पहुंच गया है, जबकि अब 37 लोग कोरोना वायरस से जंग जीत चुके हैं.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 7:41 AM IST

Updated : Apr 17, 2020, 4:45 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना वायरस से एक और मौत हो गई है. मृतक वैशाली के राघोपुर का रहने वाला था. प्रदेश में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या दो हो गई है. वहीं संक्रमितों की संख्या 83 पहुंच गई है. राज्य में गुरुवार को बक्सर जिले में 2 और मुंगेर से 10 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि गुरुवार को बक्सर के 2 और मुंगेर के 10 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिससे बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 83 पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि बक्सर के दोनों मरीज आसनसोल, पश्चिम बंगाल से बिहार आए थे. इनकी उम्र 67 साल और 35 साल बताई गई है.

COVID-19
Latest update of corona infection

मुंगेर : एक ही परिवार के 10 लोग कोरोना पॉजिटिव
वहीं, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बुधवार को मुंगेर के जमालपुर के सदर बाजार मोहल्ले के एक 60 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इस व्यक्ति के संपर्क में आए इसी के परिवार के 10 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें इस व्यक्ति की 55 वर्षीय पत्नी, 38 वर्षीय बड़ा बेटा, 26 और 20 वर्ष की दो बेटियां साथ ही 40 वर्षीय दामाद शामिल हैं. इसके अलावा इसी परिवार का 55 वर्षीय पुरुष, 21 वर्षीय महिला और 6 महीने की एक बच्ची भी शामिल हैं.

37 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर लौटे
इससे पहले बुधवार शाम 2 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, जिसमें वैशाली के 35 वर्षीय व्यक्ति और पटना का एक 65 वर्षीय व्यक्ति शामिल है. बिहार में अब तक 83 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 2 व्यक्ति की मौत हुई है. इस बीच इनमें से 37 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर वापस चले गए हैं.

घर-घर स्क्रीनिंग : संदिग्ध मरीजों की पहचान
राज्य में कोरोना को लेकर हॉटस्पॉट बने सीवान, नालंदा, बेगूसराय और नवादा जिलों में घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग करने का काम प्रारंभ किया जा रहा है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर चलने वाले इस अभियान में स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाएंगे और कोरोना के संदिग्ध मरीजों की पहचान करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और प्रदेश की जनता कोरोना के खिलाफ मजबूती से जंग लड़ रही है.

सिवान बना अहम 'हॉटस्पॉट'
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमितों में सबसे अधिक 29 मामले सिवान से, मुंगेर से 18, पटना से 6, गया से 5, बेगूसराय से 8, गोपालगंज से 3, नालंदा से 6, बक्सर से 2 एवं नवादा से 3 और सारण, लखीसराय, वैशाली और भागलपुर में 1-1 मामला सामने आया है.

पटना: बिहार में कोरोना वायरस से एक और मौत हो गई है. मृतक वैशाली के राघोपुर का रहने वाला था. प्रदेश में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या दो हो गई है. वहीं संक्रमितों की संख्या 83 पहुंच गई है. राज्य में गुरुवार को बक्सर जिले में 2 और मुंगेर से 10 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि गुरुवार को बक्सर के 2 और मुंगेर के 10 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिससे बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 83 पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि बक्सर के दोनों मरीज आसनसोल, पश्चिम बंगाल से बिहार आए थे. इनकी उम्र 67 साल और 35 साल बताई गई है.

COVID-19
Latest update of corona infection

मुंगेर : एक ही परिवार के 10 लोग कोरोना पॉजिटिव
वहीं, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बुधवार को मुंगेर के जमालपुर के सदर बाजार मोहल्ले के एक 60 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इस व्यक्ति के संपर्क में आए इसी के परिवार के 10 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें इस व्यक्ति की 55 वर्षीय पत्नी, 38 वर्षीय बड़ा बेटा, 26 और 20 वर्ष की दो बेटियां साथ ही 40 वर्षीय दामाद शामिल हैं. इसके अलावा इसी परिवार का 55 वर्षीय पुरुष, 21 वर्षीय महिला और 6 महीने की एक बच्ची भी शामिल हैं.

37 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर लौटे
इससे पहले बुधवार शाम 2 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, जिसमें वैशाली के 35 वर्षीय व्यक्ति और पटना का एक 65 वर्षीय व्यक्ति शामिल है. बिहार में अब तक 83 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 2 व्यक्ति की मौत हुई है. इस बीच इनमें से 37 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर वापस चले गए हैं.

घर-घर स्क्रीनिंग : संदिग्ध मरीजों की पहचान
राज्य में कोरोना को लेकर हॉटस्पॉट बने सीवान, नालंदा, बेगूसराय और नवादा जिलों में घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग करने का काम प्रारंभ किया जा रहा है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर चलने वाले इस अभियान में स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाएंगे और कोरोना के संदिग्ध मरीजों की पहचान करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और प्रदेश की जनता कोरोना के खिलाफ मजबूती से जंग लड़ रही है.

सिवान बना अहम 'हॉटस्पॉट'
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमितों में सबसे अधिक 29 मामले सिवान से, मुंगेर से 18, पटना से 6, गया से 5, बेगूसराय से 8, गोपालगंज से 3, नालंदा से 6, बक्सर से 2 एवं नवादा से 3 और सारण, लखीसराय, वैशाली और भागलपुर में 1-1 मामला सामने आया है.

Last Updated : Apr 17, 2020, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.