ETV Bharat / state

COVID-19 : बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या हुई 80 - बिहार में लॉकडाउन

प्रदेश में वर्तमान में तीन जिले नए हॉट स्पॉट बनकर उभरे हैं. इनमें सिवान, बेगूसराय और नवादा शामिल है. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार इन सभी नए हॉट स्पॉट से जुड़े इलाकों की जानकारी इकट्ठा की जा रही है.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 7:38 AM IST

Updated : Apr 16, 2020, 8:57 PM IST

पटना: बिहार के नालंदा, पटना, वैशाली और मुंगेर जिले में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के नये मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कुल ऐसे मामले बढ़कर 80 हो गए हैं. इनमें से एक की 21 मार्च को मौत हो गयी थी. बता दें कि 37 लोग कोरोना वायरस से जंग जीत चुके हैं.

प्रधान सचिव ने दी जानकारी
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बुधवार को बताया कि नालंदा जिले में 35 और 25 वर्ष की 2 महिलाओं और 60 साल के 1 पुरुष के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. तीनों लोग दुबई से लौटे एक व्यक्ति के संपर्क में आए थे. मुंगेर से भी मिले 1 पॉजिटिव की आयु भी 60 वर्ष ही है. वहीं, पटना के सुल्तानगंज से एक 60 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित पाया गया है. जबकि वैशाली के मरीज की आयु 35 वर्ष है.

Patna
आंकड़े

सिवान में हैं सबसे अधिक मामले
प्रधान सचिव ने बताया कि मुंगेर जिले में भी कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला प्रकाश में आया है. बिहार में इस बीमारी के सबसे अधिक 29 मामले सिवान में आए हैं जबकि बेगूसराय 8, मुंगेर में 9, नालंदा में 6, पटना में 6, गया में 5, गोपालगंज और नवादा में 3-3, सारण, वैशाली, लखीसराय एवं भागलपुर में 1-1 मामला सामने आया है.

अब तक 1 की मौत
बता दें कि ओमान से सिवान लौटे मरीज के संपर्क में आने से अब तक 23 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है . बिहार में अब तक 8263 नमूनों की जांच की गयी है. राज्य में इस बीमारी के 29 मरीज ठीक हो चुके हैं.

पटना: बिहार के नालंदा, पटना, वैशाली और मुंगेर जिले में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के नये मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कुल ऐसे मामले बढ़कर 80 हो गए हैं. इनमें से एक की 21 मार्च को मौत हो गयी थी. बता दें कि 37 लोग कोरोना वायरस से जंग जीत चुके हैं.

प्रधान सचिव ने दी जानकारी
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बुधवार को बताया कि नालंदा जिले में 35 और 25 वर्ष की 2 महिलाओं और 60 साल के 1 पुरुष के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. तीनों लोग दुबई से लौटे एक व्यक्ति के संपर्क में आए थे. मुंगेर से भी मिले 1 पॉजिटिव की आयु भी 60 वर्ष ही है. वहीं, पटना के सुल्तानगंज से एक 60 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित पाया गया है. जबकि वैशाली के मरीज की आयु 35 वर्ष है.

Patna
आंकड़े

सिवान में हैं सबसे अधिक मामले
प्रधान सचिव ने बताया कि मुंगेर जिले में भी कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला प्रकाश में आया है. बिहार में इस बीमारी के सबसे अधिक 29 मामले सिवान में आए हैं जबकि बेगूसराय 8, मुंगेर में 9, नालंदा में 6, पटना में 6, गया में 5, गोपालगंज और नवादा में 3-3, सारण, वैशाली, लखीसराय एवं भागलपुर में 1-1 मामला सामने आया है.

अब तक 1 की मौत
बता दें कि ओमान से सिवान लौटे मरीज के संपर्क में आने से अब तक 23 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है . बिहार में अब तक 8263 नमूनों की जांच की गयी है. राज्य में इस बीमारी के 29 मरीज ठीक हो चुके हैं.

Last Updated : Apr 16, 2020, 8:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.