पटना: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी कि भारत में 9300 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 8048 का इलाज चल रहा है और 324 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि 979 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं.
वहीं, बिहार के स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार ने सोमवार को बताया कि 2 व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिसमें एक बेगूसराय का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि व्यक्ति की उम्र 34 साल है. वह किस मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है इसका पता लगाया जा रहा है. वहीं दूसरा व्यक्ति बिहारशरीफ के खासगंज का बताया जा रहा है, जो दुबई से लौटा था.
अब तक 1 की मौत
बिहार में अब तक कुल 66 लोगों में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है, जिसमें से एक की मौत हो गई है जबकि 26 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना पॉजिटिव एक भी मरीज नहीं पाया गया था.
जिलेवार सूची
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों में सबसे अधिक 29 मामले सीवान से, 7 मुंगेर से, पटना और गया से 5-5, बेगूसराय से 8, गोपालगंज से 3, नालंदा से 3 एवं नवादा 3 तथा सारण, लखीसराय और भागलपुर में 1-1 मामला सामने आया है. इससे पहले कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को पटना के एम्स में मौत हो गयी थी.