ETV Bharat / state

कोरोना: एयरपोर्ट पर यात्री उड़ा रहे गाइडलाइन की धज्जियां, नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन - covid 19 guidelines

बिहार में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. पटना एयरपोर्ट के बाहर यात्री गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा.

पटना एयरपोर्ट
पटना एयरपोर्ट के बाहर भीड़.
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 8:21 AM IST

Updated : Dec 15, 2020, 4:45 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है. इसके अनुसार बस और ऑटो रिक्शा में आधी सवारी बैठाना है. भीड़भाड़ वाली जगह पर मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग कर सोशल डिस्टेंस मेंटेन करना है. पटना एयरपोर्ट पर यात्री कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जारी किए गए गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं. यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा.

एयरपोर्ट के बाहर यात्री नहीं बरत रहे एहतियात
पटना एयरपोर्ट से देश के विभिन्न शहरों के लिए लगातार विमानों का परिचालन किया जा रहा है. फिलहाल 50 जोड़ी विमान पटना एयरपोर्ट से परिचालित किए जा रहे हैं. काफी संख्या में यात्री अन्य शहरों से पटना पहुंच रहे हैं. दिल्ली में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. पटना एयरपोर्ट पर दिल्ली से एक दर्जन से ज्यादा विमान रोज पहुंचते हैं. पटना एयरपोर्ट के अंदर स्वास्थ्य विभाग की टीम थर्मल स्कैनिंग कर रही है. एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद बहुत से यात्री कोरोना को लेकर एहतियात नहीं बरत रहे. यहां भीड़-भाड़ वाली स्थिति देखने को मिल रही है.

देखें रिपोर्ट

यात्री कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जारी किए गए गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं. दिल्ली से पटना आ रहे गौरव कुमार ने कहा कि एयरपोर्ट के अंदर सब कुछ ठीक-ठाक है, लेकिन बाहर आते ही नजारा कुछ और दिखता है. कहीं ना कहीं लोगों को और ज्यादा जागरूक करने की जरूरत है. सरकार को चाहिए कि लोगों को और जागरूक करे.

पटना एयरपोर्ट से शुरू हुआ था कोरोना का चेन
कोरोना संक्रमण का दौर जब शुरू हुआ था तो शुरुआती दौर में पटना एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों से पटना में संक्रमण का चेन शुरू हुआ था. उस समय पटना एयरपोर्ट पर काम कर रहे निजी विमान कंपनियों के दर्जनों कर्मचारी व सफाईकर्मी कोरोना से संक्रमित हुए थे. पटना एयरपोर्ट पर जिस तरह की लापरवाही देखने को मिल रही है कोरोना काल में यह चिंता का विषय है.

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है. इसके अनुसार बस और ऑटो रिक्शा में आधी सवारी बैठाना है. भीड़भाड़ वाली जगह पर मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग कर सोशल डिस्टेंस मेंटेन करना है. पटना एयरपोर्ट पर यात्री कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जारी किए गए गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं. यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा.

एयरपोर्ट के बाहर यात्री नहीं बरत रहे एहतियात
पटना एयरपोर्ट से देश के विभिन्न शहरों के लिए लगातार विमानों का परिचालन किया जा रहा है. फिलहाल 50 जोड़ी विमान पटना एयरपोर्ट से परिचालित किए जा रहे हैं. काफी संख्या में यात्री अन्य शहरों से पटना पहुंच रहे हैं. दिल्ली में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. पटना एयरपोर्ट पर दिल्ली से एक दर्जन से ज्यादा विमान रोज पहुंचते हैं. पटना एयरपोर्ट के अंदर स्वास्थ्य विभाग की टीम थर्मल स्कैनिंग कर रही है. एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद बहुत से यात्री कोरोना को लेकर एहतियात नहीं बरत रहे. यहां भीड़-भाड़ वाली स्थिति देखने को मिल रही है.

देखें रिपोर्ट

यात्री कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जारी किए गए गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं. दिल्ली से पटना आ रहे गौरव कुमार ने कहा कि एयरपोर्ट के अंदर सब कुछ ठीक-ठाक है, लेकिन बाहर आते ही नजारा कुछ और दिखता है. कहीं ना कहीं लोगों को और ज्यादा जागरूक करने की जरूरत है. सरकार को चाहिए कि लोगों को और जागरूक करे.

पटना एयरपोर्ट से शुरू हुआ था कोरोना का चेन
कोरोना संक्रमण का दौर जब शुरू हुआ था तो शुरुआती दौर में पटना एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों से पटना में संक्रमण का चेन शुरू हुआ था. उस समय पटना एयरपोर्ट पर काम कर रहे निजी विमान कंपनियों के दर्जनों कर्मचारी व सफाईकर्मी कोरोना से संक्रमित हुए थे. पटना एयरपोर्ट पर जिस तरह की लापरवाही देखने को मिल रही है कोरोना काल में यह चिंता का विषय है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.