पटना: पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर 7 और 10 फरवरी को अदालती काम-काज नहीं करेंगे. पटना हाई कोर्ट अधिवक्ता समन्वयन समिति ने ये निर्णय लिया. इसी कड़ी में शनिवार को होने वाले लोक अदालत में भी वकीलों ने काम नहीं करने का निर्णय लिया है.
'आगे की रणनीति करेगी तय'
पटना हाई कोर्ट के तीनों अधिवक्ता संघों के समन्वय समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा ने बताया कि अधिवक्ताओं में चट्टानी एकता को प्रदर्शित करने के लिए ऐसा निर्णय लिया गया है. अधिवक्ताओं ने यह निर्णय हाई कोर्ट में मुकदमों को सूचीबद्ध करने के तौर तरीके और मुकदमों को दाखिल करने में हो रही कठिनाइयों के मद्देनजर लिया है. अधिवक्ता संघों की समन्वय समिति 10 फरवरी स्थिति की समीक्षा कर आगे की रणनीति तय करेगी.
अदालती काम-काज ठप
बता दें कि पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ताओं की ओर से लिस्ट की जटिलताओं और मामलों की सुनवाई नहीं होने के मुद्दे पर वकील नाराज है. इसको देखते हुए अधिवक्ता समन्वयन समिति ने अदालती कामकाज नहीं करने का निर्णय लिया है.