नई दिल्ली/ पटना: मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. मैट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने अनंत सिंह को फिलहाल कोर्ट चौकी पुलिस को सुपुर्द किया है. इसके साथ ही बिहार पुलिस को सूचित करने का आदेश भी दिया.
क्या है मामला ?
बता दें कि बाहुबली विधायक अनंत सिंह के पैतृक गांव नदवा के घर से एक एके-47 और कई हथियार बरामद किया गया था. जिसके बाद अनंत सिंह पर यूएपीए एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ. इसके बाद से ही बाहुबली विधायक फरार चल रहे थे.
अनंत के करीबी के घर कुर्की
गौरतलब है कि इस केस के तार अनंत सिंह के करीबी लल्लू मुखिया तक जातें हैं. जिसके बाद वह भी फरार हैं. हालांकि, पुलिस ने उनके घर की कुर्की जब्ती कर ली है. साथ ही लल्लू मुखिया की तलाश में पुलिस जुटी है.
पांच दिन से थे फरार
बाहुबली विधायक अनंत सिंह पिछले पांच दिनों से फरार चल रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक-एक कर तीन वीडियो जारी किए. जिसमें उन्होंने अपनी बेगुनाही की बीतें कही. अनंत सिंह ने कहा था कि सरकार उसे फंसाने का काम कर रही है. उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि वह अपने पैतृक गांव में पिछले14 सालों से नहीं गए हैं.
विपक्ष का सरकार पर आरोप
अनंत सिंह मामले के बाद से बिहार में सिसायत भी शुरू हो गई. विपक्ष ने बिहार सरकार पर आरोप लगाया था कि अनंत सिंह को फंसाने का काम किया जा रहा है. हालांकि, विपक्ष के आरोपों का पलटवार करते हुए सरकार के कई मंत्री और नेताओं ने कहा था कि कानून अपना काम कर रहा है. कानून के काम में सरकार की तरफ से कोई दखलंदाजी नहीं की गई है.