पटना: राजधानी पटना के दानापुर पीपा पुल घाट (Danapur Pipa Bridge Ghat) से एक महिला और एक पुरुष का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई. हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों की हत्या कर शवों को नदी में फेंका गया था या यह आत्महत्या का मामला है.
ये भी पढ़ें- पटना में आज सफाई पर 'ब्रेक', हड़ताल पर हैं कर्मचारी
स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला और पुरूष रात करीब 9 बजे से ही पीपापुल गंगा नदी के किनारे बैठे हुए थे. गंगा नदी पीपापुल घाट से दियारा जाने के लिये लोग आते-जाते रहते हैं. इसी वजह से नाविक ने भी इन दोनों से पूछताछ नहीं की.
ये भी पढ़ें- नदियों के बढ़ते जलस्तर से रेल आवागमन पर असर, इन ट्रेनों को आज किया गया रद्द
शव देखने से भी पति-पत्नी का लग रहा है. फिलहाल शवों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस शव की पहचान के लिए लगातार कोशिश कर रही है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.
'प्रथम दृष्टया से यह आत्महत्या का मामला लगता है. पोस्टमार्टम के बाद ही कारणों का पता चल पायेगा.' : अजित कुमार साहा, थाना अध्यक्ष