कैमूर(भभुआ): बक्सर जिले से डेढ़ साल पहले मिली एक लावारिस बच्ची को कोलकाता से आए एक दंपति ने गोद लिया है. कहा जाता है कि जिसका कोई नहीं होता, उसका भगवान होता है. इसी प्रकार से बक्सर जिले से भी डेढ़ साल पहले लावारिस मिली बच्ची को भी प्यार भरी ममता की छांव मिल गई.
एक दंपति ने बच्ची को लिया गोद
आपको बता दें कि कोलकाता निवासी राजीव दास एक बिजनेसमैन है. कोलकाता में निकाह मैरिज हॉल संचालन है. वह अपनी पत्नी कविता दास के साथ भभुआ पहुंच कर विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में पल रही डेढ़ साल की बच्ची को गोद लिया. कविता दास ने बताया कि हमारे शादी को कई साल बीत गए पर अब तक कोई संतान नहीं हुए. जिस कारण हमलोगों ने इस बच्ची को गोद लिया.
दंपति खुश
यह प्रक्रिया जिला समाहरणालय में स्थित दत्तक ग्रहण कार्यालय में प्रभार डीएम अरविंद कुमार ने अनाथ बच्ची वृंदा को उन दोनों को सौंप दिया.