पटनाः प्रदेश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार 4071 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें पटना के 552 संक्रमित सहित विभिन्न जिलों के मरीज शामिल हैं. सीतामढ़ी के बथनाहा से बीजेपी विधायक दिनकर राम और डीएमसीएच के एक डॉक्टर में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है.
इस दिन रिकॉर्ड 83,314 जांच की गई. जिसमें से 4071 में कोरोना की पुष्टि हुई. 2900 लोगों स्वस्थ भी हुए है. वहीं, 15 संक्रमितों की मौत हो गई. जिसमें वैशाली के 3, भागलपुर-पटना-समस्तीपुर के 2-2, भोजपुर, सुपौल, सारण, रोहतास, मुजफ्फरपुर और मुंगेर में 1-1 मरीज शामिल हैं.
कुल जांच की संख्या 11,80,566
स्वास्थ्य विभाग की अनुसार प्रदेश में अभी तक कुल 11,80,566 लोगों की जांच की गई. जिसमें से 86,812 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 2900 लोगों ने कोरोना को मात दी है. अभी तक कुल 57,039 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इसके साथ ही रिकवरी रेट 65.70 पर पहुंच गया है.
आंकड़ों पर एक नजर
24 घंटे में | कुल | |
मरीजों की संख्या | 4,071 | 86,812 |
स्वस्थ हुए | 2,900 | 57,039 |
मौत | 15 | 474 |
जांच की संख्या | 83,314 | 11,80,566 |
16 जिलों में 100 से ज्यादा मामले
पटना - 552
अररिया - 123
बेगूसराय - 225
भागलपुर - 195
बक्सर - 162
पू. चंपारण - 208
गया - 172
कटिहार - 164,
मधुबनी -143
मुजफ्फरपुर - 124
पूर्णिया - 119,
रोहतास - 121
समस्तीपुर - 117
सारण -106
वैशाली - 103
प. चंपारण - 112