ETV Bharat / state

बिहार में मंगलवार को 83,314 लोगों की हुई कोरोना जांच, BJP विधायक समेत 4071 पॉजिटिव

मंगलवार को रिकॉर्ड 83,314 लोगों की कोरोना जांच की गई. जिसमें 4071 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जबकि 2900 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई. वहीं, 15 संक्रमितों की मौत हो गई.

पटना
पटना
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 9:27 AM IST

पटनाः प्रदेश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार 4071 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें पटना के 552 संक्रमित सहित विभिन्न जिलों के मरीज शामिल हैं. सीतामढ़ी के बथनाहा से बीजेपी विधायक दिनकर राम और डीएमसीएच के एक डॉक्टर में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है.

इस दिन रिकॉर्ड 83,314 जांच की गई. जिसमें से 4071 में कोरोना की पुष्टि हुई. 2900 लोगों स्वस्थ भी हुए है. वहीं, 15 संक्रमितों की मौत हो गई. जिसमें वैशाली के 3, भागलपुर-पटना-समस्तीपुर के 2-2, भोजपुर, सुपौल, सारण, रोहतास, मुजफ्फरपुर और मुंगेर में 1-1 मरीज शामिल हैं.

कुल जांच की संख्या 11,80,566
स्वास्थ्य विभाग की अनुसार प्रदेश में अभी तक कुल 11,80,566 लोगों की जांच की गई. जिसमें से 86,812 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 2900 लोगों ने कोरोना को मात दी है. अभी तक कुल 57,039 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इसके साथ ही रिकवरी रेट 65.70 पर पहुंच गया है.

आंकड़ों पर एक नजर

24 घंटे मेंकुल
मरीजों की संख्या4,07186,812
स्वस्थ हुए2,90057,039
मौत15474
जांच की संख्या83,31411,80,566

16 जिलों में 100 से ज्यादा मामले
पटना - 552

अररिया - 123

बेगूसराय - 225

भागलपुर - 195

बक्सर - 162

पू. चंपारण - 208

गया - 172

कटिहार - 164,

मधुबनी -143

मुजफ्फरपुर - 124

पूर्णिया - 119,

रोहतास - 121

समस्तीपुर - 117

सारण -106

वैशाली - 103

प. चंपारण - 112

पटनाः प्रदेश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार 4071 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें पटना के 552 संक्रमित सहित विभिन्न जिलों के मरीज शामिल हैं. सीतामढ़ी के बथनाहा से बीजेपी विधायक दिनकर राम और डीएमसीएच के एक डॉक्टर में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है.

इस दिन रिकॉर्ड 83,314 जांच की गई. जिसमें से 4071 में कोरोना की पुष्टि हुई. 2900 लोगों स्वस्थ भी हुए है. वहीं, 15 संक्रमितों की मौत हो गई. जिसमें वैशाली के 3, भागलपुर-पटना-समस्तीपुर के 2-2, भोजपुर, सुपौल, सारण, रोहतास, मुजफ्फरपुर और मुंगेर में 1-1 मरीज शामिल हैं.

कुल जांच की संख्या 11,80,566
स्वास्थ्य विभाग की अनुसार प्रदेश में अभी तक कुल 11,80,566 लोगों की जांच की गई. जिसमें से 86,812 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 2900 लोगों ने कोरोना को मात दी है. अभी तक कुल 57,039 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इसके साथ ही रिकवरी रेट 65.70 पर पहुंच गया है.

आंकड़ों पर एक नजर

24 घंटे मेंकुल
मरीजों की संख्या4,07186,812
स्वस्थ हुए2,90057,039
मौत15474
जांच की संख्या83,31411,80,566

16 जिलों में 100 से ज्यादा मामले
पटना - 552

अररिया - 123

बेगूसराय - 225

भागलपुर - 195

बक्सर - 162

पू. चंपारण - 208

गया - 172

कटिहार - 164,

मधुबनी -143

मुजफ्फरपुर - 124

पूर्णिया - 119,

रोहतास - 121

समस्तीपुर - 117

सारण -106

वैशाली - 103

प. चंपारण - 112

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.