पटना: राजधानी पटना में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सभी बाजारों को शाम 6 बजे ही बंद करवाया दिया जाता है. इसको लेकर राजधानी के फल मंडी में जो दुकानदार हैं. वह काफी निराश नजर आ रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि दिन में कड़ी धूप होती है. इसलिए ग्राहक यहां पहुंचते नहीं है और जब बेचने का समय होता है. उस समय में दुकान बंद कर दिया जाता है.
पटना में सचिवालय के सामने फल बेच रहे कन्हैया प्रसाद का कहना है कि फल कच्चा समान होता है और हम लोगों को काफी नुकसान हो रहा है. क्योंकि ग्राहक जिस समय में आते थे. उस समय में ही अब हमें दुकान बंद करना पड़ रहा है. पता नहीं जिंदगी कैसे चलेगी, क्योंकि बिक्री काफी कम हो गयी है.
वहीं, फल दुकानदार राकेश कुमार का कहना है कि बाजार का जो हालात है वह बहुत खराब है. बिक्री नहीं के बराबर है और दुकान 6 बजे शाम में ही बन्द करवाया जाता है. उससे काफी प्रभाव पड़ रहा है. सरकार को चाहिए कि हमलोगों की भी मदद करे.फल दुकानदार रणजीत भी कहते है कि सुबह से दुकान खोलकर बैठे है. लेकिन अभी तक कोई ग्राहण नहीं आया है. आखिर हमलोगों के बारे में भी तो सोचना सरकार को सोचना चाहिए.
ये भी पढ़ें: 'सुशासन' वाले सिस्टम से सवाल, आखिर 15 साल में क्यों नहीं बदला बिहार?
कोरोना वायरस की दूसरी लहर देश में अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है, कई जगहों पर हालात नाजुक बने हुए है. कोरोना के कारण उद्योगों को भारी क्षति पहुंचा रहा है. दूसरी तरफ राज्य के गरीब परिवारों पर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.