पटना: बिहार में आम आदमी के लिए कोरोना वैक्सीन का इंतजार और लंबा हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के को-विन पोर्टल पर आ रही तकनीकी दिक्कतों को देखते हुए विभाग ने वैक्सीनेशन कार्य अब जिले में 2 दिन ही करने का निर्णय लिया है. पूर्व में वैक्सीनेशन कार्य सप्ताह के 4 दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को करने का स्वास्थ्य विभाग ने निर्णय लिया था.
स्वास्थ्य विभाग की नए गाइडलाइन के मुताबिक जिले के नौ प्रमंडलों को दो डिवीजन में बांटकर दो दिन ही वैक्सीनेशन कार्य करने का निर्णय लिया गया है. 5 प्रमंडलों में सोमवार और गुरुवार को वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा. वहीं, चार प्रमंडलों में मंगलवार और शनिवार को वैक्सीनेशन का कार्य होगा.
कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की नए गाइडलाइन के मुताबिक पांच प्रमंडल का एक सेक्टर बनाया गया है, जिसमें भागलपुर, मगध, दरभंगा, कोसी और मुंगेर है और इस डिवीजन में आने वाले जिलों में सोमवार और गुरुवार को वैक्सीनेशन का कार्य होगा. वहीं, दूसरे सेक्टर में चार प्रमंडल हैं पटना, तिरहुत, पूर्णिया और सारण. यहां मंगलवार और शनिवार को वैक्सिनेशन का कार्य होगा.
पढ़ें: थोड़ी ही देर में अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे जो बाइडेन
स्वास्थ्य विभाग के इस नई गाइडलाइन के कारण अब स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाने में निर्धारित समय सीमा से दोगुना समय लगेगा. ऐसे में अब आम आदमी के लिए वैक्सीन का इंतजार और लंबा हो गया है. अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आम आदमी तक वैक्सीन पहुंचने में प्रदेश में जून से जुलाई तक का समय लग जाएगा.
ये भी पढ़ें: मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सुगबुगाहट तेज, डिप्टी सीएम दिल्ली के लिए रवाना
पटना के सिविल सर्जन ने कहा कि नई गाइडलाइन अगले सप्ताह से लागू होगी. ऐसे में इस सप्ताह भी पटना में गुरुवार और शनिवार को वैक्सीनेशन का कार्य चलेगा. इस नई गाइडलाइन के बारे में सभी अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है. लेकिन बुधवार के दिन राजकीय छुट्टी होने के कारण इस निर्देश का अधिकृत लेटर अभी तक सभी वैक्सीनेशन सेंटर तक नहीं पहुंचा है.