ETV Bharat / state

पटना एम्स में शनिवार को 8 बच्चों पर कोरोना वैक्सीन का सफल ट्रायल

author img

By

Published : Jun 5, 2021, 9:06 PM IST

पटना एम्स में बच्चों पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल जारी है. शनिवार को 8 बच्चों को कोरोना का टीका लगाया है. वैक्सीन ट्रायल के प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर डॉ सीएम सिंह ने कहा कि अब तक किसी तरह की शिकायत नहीं आई है.

पटना एम्स में बच्चों पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल
पटना एम्स में बच्चों पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल

पटना : एम्स में 2 साल से 17 साल तक के बच्चों पर कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन का ट्रायल चल रहा है. शनिवार को एम्स में 8 बच्चों पर कोरोना वैक्सीन देकर ट्रायल किया गया. बच्चों के टीकाकरण ट्रायल में अब तक 23 बच्चों को वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है.

ये भी पढ़ें- Corona vaccine: ट्रायल के लिए एम्स में 70 बच्चों ने कराया रजिस्ट्रेशन, 550 का है लक्ष्य

अच्छी बात यह है कि बीते 1 सप्ताह से चल रहे वैक्सीनेशन ट्रायल में किसी भी बच्चे में कोई साइड इफेक्ट नजर नहीं आया है. सभी बच्चे स्वस्थ हैं. बच्चों के वैक्सीनेशन के समय वैक्सीन ट्रायल के प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर डॉ सीएम सिंह भी मौजूद रहते हैं और बच्चों के माता-पिता को भी प्रोत्साहित किया जाता है. सीएम सिंह ने बताया कि बच्चों के वैक्सीनेशन ट्रायल को लेकर रिस्पांस अच्छा नजर आ रहा है और काफी अभिभावक अपने बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल करवाने के लिए संपर्क नंबर पर लगातार कॉल भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- भारत बायोटेक के कोवैक्सीन टीका का बच्चों पर क्लीनिकल ट्रायल शुरू

बच्चों के वैक्सीनेशन ट्रायल में अभिभावक उत्साहित हों इसके लिए अस्पताल प्रबंधन की तरफ से बच्चे के साथ आने वाले अभिभावकों को ₹750 की प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है. उन्होंने बताया कि वैक्सीन का डोज देने से पहले बच्चों का कोरोना जांच और अन्य जरूरी जांच कराया जाता है और स्वस्थ पाए जाने के बाद ही बच्चों को टीकाकरण के लिए चुना जाता है. वैक्सीनेशन के बाद बच्चों के स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग भी की जाती है और वैक्सीनेशन के 28 से 30 दिन के अंदर दूसरे डोज का वैक्सीनेशन होगा.

पटना : एम्स में 2 साल से 17 साल तक के बच्चों पर कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन का ट्रायल चल रहा है. शनिवार को एम्स में 8 बच्चों पर कोरोना वैक्सीन देकर ट्रायल किया गया. बच्चों के टीकाकरण ट्रायल में अब तक 23 बच्चों को वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है.

ये भी पढ़ें- Corona vaccine: ट्रायल के लिए एम्स में 70 बच्चों ने कराया रजिस्ट्रेशन, 550 का है लक्ष्य

अच्छी बात यह है कि बीते 1 सप्ताह से चल रहे वैक्सीनेशन ट्रायल में किसी भी बच्चे में कोई साइड इफेक्ट नजर नहीं आया है. सभी बच्चे स्वस्थ हैं. बच्चों के वैक्सीनेशन के समय वैक्सीन ट्रायल के प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर डॉ सीएम सिंह भी मौजूद रहते हैं और बच्चों के माता-पिता को भी प्रोत्साहित किया जाता है. सीएम सिंह ने बताया कि बच्चों के वैक्सीनेशन ट्रायल को लेकर रिस्पांस अच्छा नजर आ रहा है और काफी अभिभावक अपने बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल करवाने के लिए संपर्क नंबर पर लगातार कॉल भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- भारत बायोटेक के कोवैक्सीन टीका का बच्चों पर क्लीनिकल ट्रायल शुरू

बच्चों के वैक्सीनेशन ट्रायल में अभिभावक उत्साहित हों इसके लिए अस्पताल प्रबंधन की तरफ से बच्चे के साथ आने वाले अभिभावकों को ₹750 की प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है. उन्होंने बताया कि वैक्सीन का डोज देने से पहले बच्चों का कोरोना जांच और अन्य जरूरी जांच कराया जाता है और स्वस्थ पाए जाने के बाद ही बच्चों को टीकाकरण के लिए चुना जाता है. वैक्सीनेशन के बाद बच्चों के स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग भी की जाती है और वैक्सीनेशन के 28 से 30 दिन के अंदर दूसरे डोज का वैक्सीनेशन होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.