ETV Bharat / state

शनिवार को 10:45 बजे बिहार में लगाई जाएगी कोरोना की पहली वैक्सीन, सीएम रहेंगे उपस्थित

author img

By

Published : Jan 12, 2021, 5:39 PM IST

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कोरोना वैक्सीन की पहली खेप बिहार को मिलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि शनिवार को कोरोना का टीका लगाने की शुरुआत बिहार में 10:45 बजे आईजीआईएमएस अस्पताल से होगी. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपस्थित रहेंगे.

Mangal pandey
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय

पटना: कोरोना वैक्सीन की पहली खेप बिहार आ गई है. पुणे से विमान से वैक्सीन को पटना एयरपोर्ट लाया गया. यहां से वैक्सीन को एनएमसीएच ले जाया गया. वैक्सीन की पहली खेप बिहार को मिलने के लिए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया.

मंगल पांडेय ने कहा "कोरोना टीकाकरण की शुरुआत पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल से होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस दौरान मौजूद रहेंगे. 16 जनवरी को 10 बजकर 45 मिनट पर पहली वैक्सीन लगाई जाएगी. 16 जनवरी से ही पूरे राज्य में टीकाकरण शुरू हो जाएगा."

देखें रिपोर्ट

पुणे से आई 54900 वैक्सीन
"जो वैक्सीन हमें मिली है उसे पुणे से यहां आया है. यह अपने ही देश में बना हुआ है. भारत आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है. कोरोना की बीमारी आने के बाद सबकुछ अंधकारमय था. वैक्सीन आने के बाद अब लग रहा है कि इस जंग को हमलोग जीतने वाले हैं. आज 54900 वैक्सीन हमें प्राप्त हुआ है. सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए तैयारी हो चुकी है."- मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री

यह भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन पाने वाला पहला राज्य बना बिहार, 'कोविन स्टेट मुख्यालय' में रखे गए टीके

पटना: कोरोना वैक्सीन की पहली खेप बिहार आ गई है. पुणे से विमान से वैक्सीन को पटना एयरपोर्ट लाया गया. यहां से वैक्सीन को एनएमसीएच ले जाया गया. वैक्सीन की पहली खेप बिहार को मिलने के लिए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया.

मंगल पांडेय ने कहा "कोरोना टीकाकरण की शुरुआत पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल से होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस दौरान मौजूद रहेंगे. 16 जनवरी को 10 बजकर 45 मिनट पर पहली वैक्सीन लगाई जाएगी. 16 जनवरी से ही पूरे राज्य में टीकाकरण शुरू हो जाएगा."

देखें रिपोर्ट

पुणे से आई 54900 वैक्सीन
"जो वैक्सीन हमें मिली है उसे पुणे से यहां आया है. यह अपने ही देश में बना हुआ है. भारत आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है. कोरोना की बीमारी आने के बाद सबकुछ अंधकारमय था. वैक्सीन आने के बाद अब लग रहा है कि इस जंग को हमलोग जीतने वाले हैं. आज 54900 वैक्सीन हमें प्राप्त हुआ है. सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए तैयारी हो चुकी है."- मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री

यह भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन पाने वाला पहला राज्य बना बिहार, 'कोविन स्टेट मुख्यालय' में रखे गए टीके

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.