ETV Bharat / state

27 नवंबर तक 1 करोड़ 53 लाख से ज्यादा घरों में कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य: मंगल पांडे

कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) को लेकर सरकार ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. सरकार ने पल्स पोलियो के तर्ज पर टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है. वैक्सीन लगाने के लिए हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत की जा रही है. 27 नवंबर तक 1 करोड़ 53 लाख 65 हजार 956 घरों में कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है.

C
C
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 8:42 PM IST

पटनाः स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने कहा कि कोरोना टीकाकरण (Corona vaccination) के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए राज्य भर में हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत की गई है. अभियान के जरिए स्वास्थ्य कर्मियों की टीम घर-घर जाकर टीकाकरण से वंचित लोगों को वैक्सीन लगाने का काम करेगी. इस अभियान के तहत पल्स पोलियो की तर्ज टीकाकरण किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : बैठक के बाद बोले मंगल पांडे- टीकाकरण अभियान को और गति देने के लिए चलेगा 'हर घर दस्तक' अभियान
मंगल पांडेय ने बताया कि तीन नवम्बर से शुरू अभियान में स्वास्थ्यकर्मी हर घर पर दस्तक दे रहे हैं. कोरोना टीका से वंचितों को टीका लेने के प्रति जागरूक कर रहे हैं. दुर्गम और सुदूरवर्ती क्षेत्रों में मोटरसाइकिल मोबाइल टीम कोविड टीकाकरण का काम कर रही है.

इसके साथ ही कोरोना टीके की पहली खुराक ले चुके लोगों को दूसरी खुराक लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. अभियान के दौरान चिमनी भट्टा पर कार्य करने वाले कामगारों, खेत-खलिहानों में किसानों को जीवन रक्षा की डोज देने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. पूरे राज्य की 534 प्रखंडों के चिह्नित घरों के सदस्यों का टीकाकरण किया जाना है.

ये भी पढ़ें : 'जिसने नहीं लिया कोरोना का दूसरा डोज, उसे चिह्नित कर घर के बाहर लगेगा स्क्वायर का निशान'

हर घर दस्तक अभियान के दौरान एक करोड़ 53 लाख 65 हजार 956 घरों तक पांच हजार 852 सुपरवाइजर की निगरानी में मोबाइल टीम को पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है. अभियान के लिये ग्रामीण क्षेत्रों में कम से कम प्रत्येक 125 घरों पर एक मोटर साइकिल मोबाइल टीकाकरण टीम गठित की गई है. हर मोबाइल टीम में एक वैरिफायर और एक वैक्सीनेटर होगा. जिसके द्वारा घर-घर जाकर टीकाकरण कार्य किया जायेगा.

नोटः ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

पटनाः स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने कहा कि कोरोना टीकाकरण (Corona vaccination) के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए राज्य भर में हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत की गई है. अभियान के जरिए स्वास्थ्य कर्मियों की टीम घर-घर जाकर टीकाकरण से वंचित लोगों को वैक्सीन लगाने का काम करेगी. इस अभियान के तहत पल्स पोलियो की तर्ज टीकाकरण किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : बैठक के बाद बोले मंगल पांडे- टीकाकरण अभियान को और गति देने के लिए चलेगा 'हर घर दस्तक' अभियान
मंगल पांडेय ने बताया कि तीन नवम्बर से शुरू अभियान में स्वास्थ्यकर्मी हर घर पर दस्तक दे रहे हैं. कोरोना टीका से वंचितों को टीका लेने के प्रति जागरूक कर रहे हैं. दुर्गम और सुदूरवर्ती क्षेत्रों में मोटरसाइकिल मोबाइल टीम कोविड टीकाकरण का काम कर रही है.

इसके साथ ही कोरोना टीके की पहली खुराक ले चुके लोगों को दूसरी खुराक लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. अभियान के दौरान चिमनी भट्टा पर कार्य करने वाले कामगारों, खेत-खलिहानों में किसानों को जीवन रक्षा की डोज देने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. पूरे राज्य की 534 प्रखंडों के चिह्नित घरों के सदस्यों का टीकाकरण किया जाना है.

ये भी पढ़ें : 'जिसने नहीं लिया कोरोना का दूसरा डोज, उसे चिह्नित कर घर के बाहर लगेगा स्क्वायर का निशान'

हर घर दस्तक अभियान के दौरान एक करोड़ 53 लाख 65 हजार 956 घरों तक पांच हजार 852 सुपरवाइजर की निगरानी में मोबाइल टीम को पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है. अभियान के लिये ग्रामीण क्षेत्रों में कम से कम प्रत्येक 125 घरों पर एक मोटर साइकिल मोबाइल टीकाकरण टीम गठित की गई है. हर मोबाइल टीम में एक वैरिफायर और एक वैक्सीनेटर होगा. जिसके द्वारा घर-घर जाकर टीकाकरण कार्य किया जायेगा.

नोटः ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.