मसौढ़ी: कोरोना के अंत की शुरुआत आज से पूरे देश भर में हो चुकी हैं. ऐसे में पूरे देश भर में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. राजधानी पटना समेत ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है.
पहले दिन 64 लोगों का होगा टीकाकरण
मसौढ़ी अनुमंडल में दो जगहों पर टीकाकरण का स्थल चयनित किया गया है. एक मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में और एक धनरूआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण किया जा रहा है. मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में कुल 64 लोगों को टीकाकरण आज से किया जा रहा है. वहीं, धनरूआ में 100 लोगों को टीकाकरण किया जाएगा. पहले दिन अनुमंडल अस्पताल में अनुमंडल अस्पताल के लेखापाल अतुल कुमार सिंह को टीका दिया गया है.
19 सौ से अधिक लोग टीकाकरण के लिए पंजीकृत
मसौढ़ी अनुमंडल में तकरीबन 19 सौ से अधिक लोगों को टीकाकरण के लिए पंजीकृत किया गया है. वहीं पंजीकृत करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि प्रमाण पत्र देने होते हैं और पंजीकृत होने के बाद मोबाइल से एसएमएस भेजा जाएगा. वहीं, गर्भवती महिलाओं , 18 वर्ष से कम बच्चे और 50 वर्ष से अधिक उम्र के बीमार वाले व्यक्ति को करोना का वैक्सीन नहीं दिया जाएगा.
गौरतलब है कि आज पूरे देश भर में टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है. फ्रंटलाइन वर्करों को आज पहले चरण में टीकाकरण दिया जा रहा है. पटना के ग्रामीण इलाकों में सभी अस्पतालों में टीकाकरण की शुरुआत कर दी गई है और स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका दिया जा रहा है. उसके लिए तमाम प्रशासनिक व्यवस्था की गई है.