पटना: बिहार में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ने लगे हैं. पीछले 3 दिनों से नए मरीजों की संख्या 100 से अधिक रह रही है. 1 अप्रैल को जहां पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 9 एक्टिव मामले थे. वहीं अब यह बढ़कर 493 हो गए हैं. इनमें पटना में 258 एक्टिव मामले हैं. संक्रमण के मामले में जिस प्रकार इजाफा हो रहा है. उसको देखते हुए राज्य सरकार ने सभी जिलों को कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध करा दी है और वैक्सीनेशन का कार्य (Corona vaccination in Bihar) भी आज यानि सोमवार से शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें- Corona Test in Bihar: पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच में आई तेजी, यात्रियों को रोक कर स्वास्थ्य कर्मी कर रहे हैं टेस्ट
वैक्सीनेशन का कार्य शुरू: राज्य स्वास्थ्य समिति को कोर्बेवैक्स वैक्सीन का 20 हजार डोज उपलब्ध हुआ है. राज्य स्वास्थ समिति ने सभी जिलों को अलग-अलग संख्या में वैक्सीन की डोज उपलब्ध करा दी है. पटना जिले की बात करें तो पटना में 2 हजार वैक्सीन का डोज उपलब्ध हुआ है. बताते चलें कि विगत 1 महीने से वैक्सीन की किल्लत की वजह से वैक्सीनेशन का कार्य पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ था. संक्रमण के मामले जैसे ही बढ़ने लगे, लोगों में वैक्सीन की डिमांड बढ़ गई.
कब और कहां मिलेगा वैक्सीन: पटना के डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर डॉ एसपी विनायक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार सभी जिला के सदर अस्पतालों में कोर्बेवैक्स वैक्सीन उपलब्ध है. सुबह 9 बजे से 12 बजे के बीच इन अस्पतालों में वैक्सीनेशन होगा. पटना जिले की बात करें तो पटना जिले में इनकम टैक्स चौराहा स्थित न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में सुबह 9 बजे से 12 बजे के बीच में वैक्सीनेशन का कार्य होगा. रविवार और सरकारी अवकाश के दिन यह सेवा उपलब्ध नहीं रहेगी. वैक्सीनेशन से जुड़ी अधिक जानकारी और शिकायत दर्ज कराने के लिए लोग हेल्पलाइन नंबर 104 पर संपर्क कर सकते हैं.
किसे मिलेगी वैक्सीन: पटना जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसपी विनायक ने बताया कि कोर्बेवैक्स वैक्सीन 18 प्लस वाले उन सभी लोगों को दी जाएगी, जिनका बूस्टर डोज ड्यू है. लोग चाहे कोविशिल्ड वैक्सीन का दोनों डोज लिए हुए हो या कोवैक्सीन का, सभी को बूस्टर डोज के रूप में कोर्बेवैक्स वैक्सीन का वैक्सीनेशन होगा. इसके अलावा 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोर्बेवैक्स वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि जो बच्चे 14 वर्ष के पीछे गए वर्ष थे और इस बार 15 वर्ष के हो गए हैं और उनका दूसरा डोज ड्यू है तो उन्हें भी कोर्बेवैक्स वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जाएगा. क्योंकि इन बच्चों को पहला डोज पूर्व में भी कोर्बेवैक्स वैक्सीन का ही पड़ा है. एक अनुमान के मुताबिक 12 से 14 वर्ष के बच्चों की संख्या जिले में लगभग तीन लाख के करीब है.
स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर लगावाएं वैक्सीन: डॉक्टर एसपी विनायक ने बताया कि पटना जिले में एटीन प्लस में अब तक 11 लाख 1 हजार 824 प्रिकॉशनरी डोज के वैक्सीनेशन हुआ है. यह एटीन प्लस के वैक्सीनेशन का लगभग 30 प्रतिशत के करीब है. जिले में पहले ही फर्स्ट डोज का वैक्सीनेशन 100 प्रतिशत और सेकंड डोज का 92 प्रतिशत से अधिक हो चुका है. डॉक्टर एसपी विनायक ने बताया कि जिले में एटीन प्लस में जो अब तक 30 प्रतिशत प्रिकॉशनरी डोज का वैक्सीनेशन हुआ है. उनमें 60 प्लस वालों की संख्या 65 प्रतिशत से अधिक है.
"कोरोना के खिलाफ लड़ने में वैक्सीनेशन बेहद कारगर है और वैक्सीनेशन शरीर में संक्रमण की गंभीरता को कम करता है. संक्रमण के मामले एक बार फिर से तेजी में बढ़ रहे हैं. ऐसे में लोगों से अपील करेंगे कि एटीन प्लस वाले, जिनका प्रिकॉशनरी डोज ड्यू है. वह निर्धारित स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपना प्रिकॉशनरी डोज का वैक्सीनेशन कंप्लीट करें. इससे शरीर में कोरोना के खिलाफ इम्युनिटी लेवल भी बढ़ जाएगा और उस संक्रमण से बचने में काफी मददगार होगा. लोग कोरोना गाइडलाइंस का गंभीरता से पालन करें. पब्लिक गैदरिंग में जाते हैं तो चेहरे पर मास्क का प्रयोग करें और संक्रमण के कोई लक्षण है तो खुद को आइसोलेट करें और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर पहले जांच कराएं."- डॉ एसपी विनायक, चिकित्सक