पटना: राजधानी पटना के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में भी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हो चुकी है. पीएमसीएच में वैक्सीनेशन कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल ने किया. इस मौके पर स्थानीय विधायक नितिन नवीन भी मौजूद रहे.
अस्पताल के सफाई कर्मी को लगाया गया पहला टीका
डॉक्टर संजय जयसवाल की मौजूदगी में अस्पताल के सफाई कर्मी मोहम्मद इकबाल को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाया गया. बताते चलें कि पीएमसीएच अस्पताल में कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन का वैक्सीनेशन हो रहा है. भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सीन को यहां स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जा रहा है.
कोरोना वैक्सीनेशन अभियान काफी सफल साबित होगा- डॉ संजय जयसवाल
पीएमसीएच में वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ होने के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने कहा कि दुनिया में स्वास्थ्य जगत में सबसे बड़ा अभियान चल रहा है और इस अभियान में भारत की भागीदारी बेहद जरूरी थी और उन्हें पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में यह वैक्सीनेशन अभियान काफी सफल होगा और भारत पूरे विश्व में कोरोना की वैक्सीन का सबसे बड़ा सप्लायर बनेगा. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि 3 महीने बाद लगभग 1 साल पहले जो भारत की सामान्य स्थिति थी उसी प्रकार की स्थिति फिर से भारत में बन जाएगी.
सफाई कर्मी मोहम्मद इकबाल को मिला पहला टीका
पीएमसीएच में कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लेने के बाद सफाई कर्मी मोहम्मद इकबाल ने कहा कि वैक्सीन लेने के बाद उन्हें कोई अलग अनुभूति नहीं हुई और जिस प्रकार सामान्य वैक्सीन लिया जाता है उसी प्रकार अनुभव हुआ है. उन्होंने बताया कि उन्हें किसी प्रकार का कोई डर महसूस नहीं हो रहा है और वह निर्भीक है.