पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. राज्य में एक ओर जहां मरीजों की संख्या में कमी आई है वहीं जांच की संख्या में लगातार वृद्धि की जा रही है. इस बीच रिकवरी रेट में भी वृद्धि दर्ज हुई है.
गुरुवार को आई रिपोर्ट के के मुताबिक 24 घंटे में कुल 5015 मरीज ठीक हुए. जबकि अब तक कुल 6,67,506 मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 95.24 है.
बिहार में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 70, 0897 है. जबकि 24 घंटे में जुड़े नए मामलों की संख्या 2568 है. संक्रमण से कुल मरने वालों की संख्या 4 हजार 943 है.
बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो राज्य में पांच मई को लॉकडाउन लगाया गया था. इस दिन राज्य में 95,248 नमूनों की जांच की गई थी, जिसमें से 14,836 नए मामले सामने आए थे. इस दिन संक्रमण दर 15.57 प्रतिशत दर्ज की गई थी.
इधर, लॉकडाउन के दौरान बुधवार को यानी 26 मई को संक्रमण की दर 1.97 प्रतिशत दर्ज की गई. इस तरह देखा जाए तो राज्य में लॉकडाउन के बाद बुधवार तक कोरोना संक्रमण दर में 13.60 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों को अगर सच मानें तो राज्य में संक्रमण दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. 10 मई को राज्यभर में 1,00,112 नमूनों की जांच की गई थी, जिसमें से 10,174 पॉजिटिव पाए गए थे. इस दिन संक्रमण दर 10.16 प्रतिशत दर्ज की गई थी.
-
#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,22,126🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 6,67,507 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 28,447 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 95.24 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/siA3EqQfAT
">#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 27, 2021
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,22,126🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 6,67,507 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 28,447 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 95.24 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/siA3EqQfAT#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 27, 2021
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,22,126🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 6,67,507 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 28,447 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 95.24 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/siA3EqQfAT
संक्रमण दर में और गिरावट दर्ज
इसके बाद 15 मई को संक्रमण दर में और गिरावट दर्ज की और यह 6.65 प्रतिशत तक पहुंच गया. इसके बाद 20 मई को राज्य में 1,40,070 नमूनों की जांच की गई, जिसमें 5,871 लोगों को संक्रमित पाया गया. इस दिन संक्रमण दर 4.19 फीसदी दर्ज की गई.
इसी तरह 24 मई को संक्रमण दर 2.22 प्रतिशत और इसके एक दिन बाद यानी 25 मई को संक्रमण दर 2.29 प्रतिशत तक पहुंच गई.
राज्य में 26 मई को 1,31,916 नमूनों की जांच की गई, जिसमें 2603 नए मरीज मिले. इस दिन संक्रमण की दर गिरकर 1.97 प्रतिशत तक पहुंच गई. राज्य में बुधवार को सक्रिय मरीजों की संख्या 30,992 तक पहुंच गई है.
बिहार में 1 जून तक लॉकडाउन
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी कहते हैं कि कुछ दिन पहले तक जहां प्रतिदिन मरीजों के मिलने का आंकड़ा जहां 15 हजार को पार कर गया था अब वह गिर गया है. उन्होंने कहा कि संक्रमण दर में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बिहार में पहले पांच से 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया था, लेकिन इसे फिर बढ़ाकर 25 मई और फिर एक जून तक कर दिया गया है.