पटना : भारत में कोरोना वायरस अपने पैर पसार चुका है. ताजा मामले केरल, हिमाचल, गुजरात और महाराष्ट्र से सामने आए हैं. केरल में 12 नए मरीज मिले हैं. संक्रमितों की संख्या बढ़कर 235 हो गयी है. इस वायरस से दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में अब तक हुई चार मौतें हो चुकी हैं. कोरोना वायरस से संक्रमण के आंकड़े में 32 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं, जिनमें इटली के 17, फिलीपीन के तीन, ब्रिटेन के दो, कनाडा, इंडोनेशिया और सिंगापुर के एक-एक व्यक्ति हैं.
बात अगर बिहार की हो तो यहां अबतक कुल 504 यात्रियों को निगरानी में रखा गया है. 14 दिनों के निगरानी के बाद 116 यात्रियों को छोड़ा गया है. कुल 79 नमूनों की जांच हुई है. हालांकि जांच में एक भी पोजेटिव केस नहीं आए हैं.
ये भी पढ़ें: IMA के विशेषज्ञों ने बताया- कोरोना से बचने के लिए घरों में रहना है सुरक्षित
पटना और गया एयरपोर्ट पर कुल 20385 लोगों की जांच हुई है. कोरोना को लेकर 104 नम्बर पर कुल 6062 काल आये हैं. विदेश से आये 390 यात्रियों को सर्विलांस पर रखा गया है.