ETV Bharat / state

सावधान! बिहार में ओमीक्रोन के केस तो नहीं मिले, पर बढ़ने लगा है कोरोना संक्रमण, स्वास्थ्य मंत्री ने बताए हालात

बिहार में ओमीक्रोन (Omicron in Bihar) का फिलहाल कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है. लेकिन उससे पहले अचानक तेजी से बढ़े मामलों ने खतरे की घंटी बजा दी है. हालांकि, एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार में ओमीक्रोन
बिहार में ओमीक्रोन
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 1:58 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 2:20 PM IST

पटनाः अभी तक बिहार में ओमीक्रोन के एक भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन ताजा आंकड़ों ( Bihar Corona Update ) ने डराना शुरू कर दिया है. दरअसल, बिहार में चिंता की वजह ये है कि यहां कोरोना के केस (Covid Infection In Bihar) फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं. दूसरी लहर के बाद नए पॉजिटिव के मामलों में जो कमी आ रही थी वो फिर से बढ़ने लगी है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना 17 नए मरीज मिले हैं.

ये भी पढे़ं- पटना में कोरोना के 3 नए मरीज मिले, CS ने लोगों से कोविड गाइड लाइन के पालन की अपील की

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 24 घंटे में बिहार में डेढ़ लाख से अधिक जांच किए गए हैं. इस दौरान जहां 8 मरीज स्वस्थ हुए हैं, वहीं सूबे में कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा पंहुचा 7,14,215 एवं रिकवरी दर 98.32 प्रतिशत है. राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मरीज 86 हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार के 24 जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त, रिकवरी रेट 98 प्रतिशत के पार

नए वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. इसे लेकर तैयारियां की जा रही है. ऑक्सीजन और अन्य सुविधाओं को लेकर मॉक ड्रिल किया जा रहा है. कोरोना के कुल 63 मरीजों के साथ पटना हॉटस्पॉट बना हुआ है. ये राहत की बात है कि बिहार के 26 जिले संक्रमण से मुक्त हैं. वहीं, 13 जिलों में भी संक्रमण का आंकड़ा पांच से कम है.

ये भी पढे़ं- Omicron के बढ़ते मामलों के बीच भारत में बूस्टर डोज पर विशेषज्ञों की अलग-अलग राय

ये भी पढ़ें: पटना में कोरोना के 11 नए मामले, इंग्लैंड से लौटे दो और अफ्रीका से लौटे एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः अभी तक बिहार में ओमीक्रोन के एक भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन ताजा आंकड़ों ( Bihar Corona Update ) ने डराना शुरू कर दिया है. दरअसल, बिहार में चिंता की वजह ये है कि यहां कोरोना के केस (Covid Infection In Bihar) फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं. दूसरी लहर के बाद नए पॉजिटिव के मामलों में जो कमी आ रही थी वो फिर से बढ़ने लगी है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना 17 नए मरीज मिले हैं.

ये भी पढे़ं- पटना में कोरोना के 3 नए मरीज मिले, CS ने लोगों से कोविड गाइड लाइन के पालन की अपील की

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 24 घंटे में बिहार में डेढ़ लाख से अधिक जांच किए गए हैं. इस दौरान जहां 8 मरीज स्वस्थ हुए हैं, वहीं सूबे में कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा पंहुचा 7,14,215 एवं रिकवरी दर 98.32 प्रतिशत है. राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मरीज 86 हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार के 24 जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त, रिकवरी रेट 98 प्रतिशत के पार

नए वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. इसे लेकर तैयारियां की जा रही है. ऑक्सीजन और अन्य सुविधाओं को लेकर मॉक ड्रिल किया जा रहा है. कोरोना के कुल 63 मरीजों के साथ पटना हॉटस्पॉट बना हुआ है. ये राहत की बात है कि बिहार के 26 जिले संक्रमण से मुक्त हैं. वहीं, 13 जिलों में भी संक्रमण का आंकड़ा पांच से कम है.

ये भी पढे़ं- Omicron के बढ़ते मामलों के बीच भारत में बूस्टर डोज पर विशेषज्ञों की अलग-अलग राय

ये भी पढ़ें: पटना में कोरोना के 11 नए मामले, इंग्लैंड से लौटे दो और अफ्रीका से लौटे एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 23, 2021, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.