ETV Bharat / state

पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच में लापरवाही, नदारद हैं स्वास्थ्यकर्मी - पटना एयरपोर्ट पर लापरवाही

केरल में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने पटना एयरपोर्ट पर भी एहतियात बरतने को कहा था. केरल से आए यात्रियों की जांच करने और RT-PCR टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट देखने का आदेश भी जारी कर दिया गया था. लेकिन पटना एयरपोर्ट पर कोई भी स्वास्थ्यकर्मी नजर नहीं आ रहे हैं.

पटना एयरपोर्ट
पटना एयरपोर्ट
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 4:20 PM IST

पटनाः केरल में बढ़ रहे कोरोना (Corona Cases Increased in Kerala) के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर भी केरल से आए यात्रियों की कोरोना जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही यह भी आदेश हैं कि RT-PCR टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट साथ लानी है. लेकिन पटना एयरपोर्ट के कोविड जांच केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग के कोई भी कर्मचारी नजर नहीं आ रहे हैं. यहां तक कि पटना एयरपोर्ट पर अन्य शहरों से आए यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग तक भी नहीं हो रही है.

यह भी पढ़ें- पटना जंक्शन पर कोरोना जांच करने वाली स्वास्थ्य टीम के पास एंटीजन किट तक नहीं

आपको बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर जो आलम दिखता है, उससे स्पष्ट है कि कोविड को लेकर जो सतर्कता दिखनी चाहिए, वह नहीं दिख रही है. पटना एयरपोर्ट पर अन्य शहरों से आए यात्रियों का भी कहना है कि यहां पर किसी भी तरह की जांच की ना व्यवस्था है, ना ही थर्मल स्कैनिंग की जा रही है.

देखें वीडियो

'मैं दिल्ली से पटना पहुंचा हूं. पटना एयरपोर्ट पर कई शहरों से लोग आ रहे हैं. कहीं ना कहीं जांच की सुविधा जरूर होनी चाहिए थी. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. जिला प्रशासन को इस पर कड़ा रुख अपनाना चाहिए.' -बसंत कुमार, यात्री

'मैं कतर से यहां आया हूं. पटना एयरपोर्ट पर पूरी तरह से कोरोना गाइडलाइन को लेकर लापरवाही दिख रही है. कहीं भी किसी तरह की जांच नहीं की जा रही है. न ही थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. बाहर लोग बेफिक्र नजर आ रहे हैं, जो कि इस समय में नहीं होना चाहिए.' -मोहम्मद आलम, यात्री

कुछ दिन पहले पटना एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र, पंजाब और केरल से आए लोगों की जांच की जाती थी. वैसे जो लोग आरटीपीसीआर टेस्ट कराकर पहुंच रहे थे, उनकी जांच नहीं हो रही थी. लेकिन अब केरल में मामले बढ़ रहे हैं. जिला प्रशासन ने इसको लेकर आदेश तक निर्गत कर दिया है, फिर भी पटना एयरपोर्ट के किसी भी जांच केंद्र पर कर्मचारी नदारद हैं.

एयरपोर्ट अथॉरिटी भी एयरपोर्ट पर कोरोना के लेकर किसी भी तरह की सतर्कता बरतते नजर नहीं आ रही है. एयरपोर्ट परिसर में कई लोग बिना मास्क आदि के नजर आ रहे हैं. बिहार की कोरोना गाइडलाइन को देखें तो ऐसा भी कहा गया है कि केरल और महाराष्ट्र पंजाब से आने वाले लोग आरटीपीसीआर जांच कराकर ही यात्रा कर सकते हैं.

लेकिन अधिकांश लोग अन्य राज्य होकर बिहार पहुंचते हैं. कहीं ना कहीं ऐसे हालात में पटना एयरपोर्ट पर रैपिड जांच करवाना जरूरी था. फिलहाल जो हालात दिख रहे हैं, उसको देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी भी इसको लेकर पूरी तरह से जागरूक नहीं है. यही कारण है कि पटना एयरपोर्ट पर बढ़ती भीड़ के बीच कोरोना जांच नहीं हो रही है. यह कोरोना संक्रमण के दौर में चिंता का विषय है.

यह भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री बोले- तीसरी लहर से पहले बड़ी आबादी हो जाएगी वैक्सीनेट

पटनाः केरल में बढ़ रहे कोरोना (Corona Cases Increased in Kerala) के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर भी केरल से आए यात्रियों की कोरोना जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही यह भी आदेश हैं कि RT-PCR टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट साथ लानी है. लेकिन पटना एयरपोर्ट के कोविड जांच केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग के कोई भी कर्मचारी नजर नहीं आ रहे हैं. यहां तक कि पटना एयरपोर्ट पर अन्य शहरों से आए यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग तक भी नहीं हो रही है.

यह भी पढ़ें- पटना जंक्शन पर कोरोना जांच करने वाली स्वास्थ्य टीम के पास एंटीजन किट तक नहीं

आपको बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर जो आलम दिखता है, उससे स्पष्ट है कि कोविड को लेकर जो सतर्कता दिखनी चाहिए, वह नहीं दिख रही है. पटना एयरपोर्ट पर अन्य शहरों से आए यात्रियों का भी कहना है कि यहां पर किसी भी तरह की जांच की ना व्यवस्था है, ना ही थर्मल स्कैनिंग की जा रही है.

देखें वीडियो

'मैं दिल्ली से पटना पहुंचा हूं. पटना एयरपोर्ट पर कई शहरों से लोग आ रहे हैं. कहीं ना कहीं जांच की सुविधा जरूर होनी चाहिए थी. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. जिला प्रशासन को इस पर कड़ा रुख अपनाना चाहिए.' -बसंत कुमार, यात्री

'मैं कतर से यहां आया हूं. पटना एयरपोर्ट पर पूरी तरह से कोरोना गाइडलाइन को लेकर लापरवाही दिख रही है. कहीं भी किसी तरह की जांच नहीं की जा रही है. न ही थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. बाहर लोग बेफिक्र नजर आ रहे हैं, जो कि इस समय में नहीं होना चाहिए.' -मोहम्मद आलम, यात्री

कुछ दिन पहले पटना एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र, पंजाब और केरल से आए लोगों की जांच की जाती थी. वैसे जो लोग आरटीपीसीआर टेस्ट कराकर पहुंच रहे थे, उनकी जांच नहीं हो रही थी. लेकिन अब केरल में मामले बढ़ रहे हैं. जिला प्रशासन ने इसको लेकर आदेश तक निर्गत कर दिया है, फिर भी पटना एयरपोर्ट के किसी भी जांच केंद्र पर कर्मचारी नदारद हैं.

एयरपोर्ट अथॉरिटी भी एयरपोर्ट पर कोरोना के लेकर किसी भी तरह की सतर्कता बरतते नजर नहीं आ रही है. एयरपोर्ट परिसर में कई लोग बिना मास्क आदि के नजर आ रहे हैं. बिहार की कोरोना गाइडलाइन को देखें तो ऐसा भी कहा गया है कि केरल और महाराष्ट्र पंजाब से आने वाले लोग आरटीपीसीआर जांच कराकर ही यात्रा कर सकते हैं.

लेकिन अधिकांश लोग अन्य राज्य होकर बिहार पहुंचते हैं. कहीं ना कहीं ऐसे हालात में पटना एयरपोर्ट पर रैपिड जांच करवाना जरूरी था. फिलहाल जो हालात दिख रहे हैं, उसको देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी भी इसको लेकर पूरी तरह से जागरूक नहीं है. यही कारण है कि पटना एयरपोर्ट पर बढ़ती भीड़ के बीच कोरोना जांच नहीं हो रही है. यह कोरोना संक्रमण के दौर में चिंता का विषय है.

यह भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री बोले- तीसरी लहर से पहले बड़ी आबादी हो जाएगी वैक्सीनेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.