पटना: बिहार के बाहर से आ रहे प्रवासियों को लगातार जांच के बाद क्वारंटाइन सेंटर भेजा रहा है. लेकिन कई लोग क्वारंटाइन नहीं होने के कारण घर से भाग जा रहे हैं. ताजा मामला जिले के दुल्हिन बाजार के सेल्होरी बाग का है. जहां सर्दी और खांसी से परेशान मुकेश गोस्वामी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराने पहुंचे. इस दौरान डॉक्टरों ने उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती होने की सलाह दी. इसपर मुकेश स्वास्थ्य केंद्र से पर्ची छोड़कर भाग निकले.
दरअसल, मुकेश बाहर रहकर कुली का काम करते हैं. कई दिनों से उसे सर्दी-खांसी और दर्द से पीड़ित थे. लेकिन इसकी खबर ना तो स्थानीय पंचायत मुखिया को थी और ना ही जिला प्रशासन को थी. लिहाजा खुद सर्दी से परेशान होकर मुकेश स्वास्थ्य की चिंता को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने बगैर जांच किए उसे फौरन क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती होने कहा. तभी मुकेश आक्रोशित होकर परिवार की चिंता बताकर वहां से भाग निकले.
थानाध्यक्ष और BDO को दी गई जानकारी
वहीं, पत्रकारों की मदद से इस घटना की जानकारी दुल्हिन बाजार थानाध्यक्ष अशओक कुमार और बीडीओ चंदा कुमारी को दी गई. यहां तक युवक की पर्ची को भी उनके फोन पर भेजा गया. लेकिन घंटों बीतने के बाद भी पुलिस-प्रशासन ने उस युवक को खोजने की जहमत नहीं उठाई. वहीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर जमाली ने बताया कि युवक क्वारंटाइन होने का नाम सुनते ही फरार हो गया. उन्होंने बताया कि मुकेश कोरोना संदिग्ध हो सकता है.