ETV Bharat / state

ऐसे हारेगा कोरोना! पटना रेलवे स्टेशन पर लापरवाही बढ़ी, ना मास्क...ना सोशल डिस्टेंसिंग - पटना जंक्शन में कोरोना गाइडलाइंस

पटना रेलवे स्टेशन से जो तस्वीर सामने आई है वो डरावनी है. इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है लोग खुद कोरोना महामारी का न्यौता दे रहे हैं. देखें पूरी रिपोर्ट

पटना जंक्शन पर टिकट काउंटर
पटना जंक्शन पर टिकट काउंटर
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 4:29 PM IST

Updated : Apr 2, 2021, 7:19 PM IST

पटनाः बिहार में होली के बाद से कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. इससे सरकार और प्रशासन की नींद उड़ चुकी है. बचाव को लेकर प्रत्येक स्तर पर कार्रवाई शुरू करने की बात राज्य सरकार द्वारा की जा रही है. लेकिन सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि होली को लेकर देश के विभिन्न प्रदेशों से बिहार के लोग वापस लौटे हैं. इस कड़ी में बिहार में कोरोना का मामला बढ़ गया है. प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है.

यह भी पढ़ें- बिहार के किसान ने उगाई 'हॉप शूट्स', बीयर बनाने में आता है काम, कीमत एक लाख रुपये प्रति किलो

बिना मास्क के दिखते हैं लोग
पटना जंक्शन पर जितने भी यात्री आ रहे हैं, उसमें अधिकांश यात्री बिना मास्क के ही नजर आते हैं. हालात तो यह है कि लोग खतरों के बीच लापरवाही बरत रहे हैं. पटना जंक्शन पर की गई पड़ताल में दिखा कि लोग सजग नहीं हैं. कोरोना को लेकर गंभीर भी नहीं हैं. यात्रियों में भी अब जागरुकता नहीं रही. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर पा रहे हैं. बहुत सारे यात्री बिना मास्क रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर पर नजर आए.

पटना जंक्शन का टिकट काउंटर
पटना जंक्शन का टिकट काउंटर

सख्ती की है जरूरत
स्टेशन पर आरपीएफ महिला कांस्टेबल भी बैठी नजर आईं. जैसे ही ईटीवी भारत की टीम टिकट काउंटर के पास पहुंची तो महिला कांस्टेबल ने लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहने लगीं. टीम ने जीआरपी महिला कांस्टेबल से बात की तो उन्होंने कहा कि हम लोग तो हाथ पकड़कर किसी को सोशल डिस्टेंसिंग पालन नहीं करवा सकते हैं. बहुत सारे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने को कहा जाता है. मास्क पहनने को कहा जाता है लेकिन बहुत सारे लोग नहीं मानते हैं. उनसे झगड़ा तो नहीं किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें : पटना एम्स में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत, 8 नए मामले आए सामने

वहीं रेलवे यात्री ने भी माना कि बहुत सारे लोग बिना मास्क के ही कतार में लगे हुए हैं. लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है और रेलवे प्रशासन को भी थोड़ी सी सख्ती करने की जरूरत है.

पटनाः बिहार में होली के बाद से कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. इससे सरकार और प्रशासन की नींद उड़ चुकी है. बचाव को लेकर प्रत्येक स्तर पर कार्रवाई शुरू करने की बात राज्य सरकार द्वारा की जा रही है. लेकिन सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि होली को लेकर देश के विभिन्न प्रदेशों से बिहार के लोग वापस लौटे हैं. इस कड़ी में बिहार में कोरोना का मामला बढ़ गया है. प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है.

यह भी पढ़ें- बिहार के किसान ने उगाई 'हॉप शूट्स', बीयर बनाने में आता है काम, कीमत एक लाख रुपये प्रति किलो

बिना मास्क के दिखते हैं लोग
पटना जंक्शन पर जितने भी यात्री आ रहे हैं, उसमें अधिकांश यात्री बिना मास्क के ही नजर आते हैं. हालात तो यह है कि लोग खतरों के बीच लापरवाही बरत रहे हैं. पटना जंक्शन पर की गई पड़ताल में दिखा कि लोग सजग नहीं हैं. कोरोना को लेकर गंभीर भी नहीं हैं. यात्रियों में भी अब जागरुकता नहीं रही. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर पा रहे हैं. बहुत सारे यात्री बिना मास्क रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर पर नजर आए.

पटना जंक्शन का टिकट काउंटर
पटना जंक्शन का टिकट काउंटर

सख्ती की है जरूरत
स्टेशन पर आरपीएफ महिला कांस्टेबल भी बैठी नजर आईं. जैसे ही ईटीवी भारत की टीम टिकट काउंटर के पास पहुंची तो महिला कांस्टेबल ने लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहने लगीं. टीम ने जीआरपी महिला कांस्टेबल से बात की तो उन्होंने कहा कि हम लोग तो हाथ पकड़कर किसी को सोशल डिस्टेंसिंग पालन नहीं करवा सकते हैं. बहुत सारे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने को कहा जाता है. मास्क पहनने को कहा जाता है लेकिन बहुत सारे लोग नहीं मानते हैं. उनसे झगड़ा तो नहीं किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें : पटना एम्स में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत, 8 नए मामले आए सामने

वहीं रेलवे यात्री ने भी माना कि बहुत सारे लोग बिना मास्क के ही कतार में लगे हुए हैं. लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है और रेलवे प्रशासन को भी थोड़ी सी सख्ती करने की जरूरत है.

Last Updated : Apr 2, 2021, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.