पटनाः राज्य में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 72 हो गई है. इस बीच वैशाली के एक युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए ये मरीज चुनौती साबित हो रहा है. क्योंकि इसकी किसी भी तरह की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है और यह ब्रेन ट्यूमर का मरीज है. स्वास्थ्य विभाग लगातार हर मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री और ट्रैकिंग कर उसकी विस्तृत जानकारी जुटा रहा है.
नर्सिंग होम और जांच घरों को किया गया सील
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने भी माना है कि वैशाली के मरीज का मामला चुनौतीपूर्ण और चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि ब्रेन ट्यूमर होने की वजह से मरीज का कई जगहों पर पहले भी इलाज हो चुका है. स्वास्थ्य विभाग ने मरीज से संबंधित इलाज किए गए तमाम नर्सिंग होम और जांच घरों को सील करने का आदेश दे दिया है.
एम्स में चल रहा है मरीज का इलाज
संजय कुमार ने बताया कि यह मरीज काफी गंभीर अवस्था में है. इसका इलाज पटना के एम्स में चल रहा है. इसके पहले जितने भी नर्सिंग होम और जांच घर में मरीज का इलाज संबंधी कार्य हुआ है उसके तमाम स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य कर्मियों को क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया है. बता दें कि इसके अलावा पटना में एक 60 वर्षीय करोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है. मरीज का दामाद नालंदा से अपने ससुराल आया था. जिसके बाद एक ही परिवार के तीन सदस्यों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया.