ETV Bharat / state

पटना के बिक्रम में युवक हुआ कोरोना पोजेटिव, पड़ोस के लोग भयभीत

लोगों का कहना कि बिक्रम प्रशासन ने नगर बाजार के ग्रामीणों को राम भरोसे छोड़ दिया है. ग्रामीण जनता भयभीत है. लेकिन पुलिस प्रशासन कान में तेल डाल कर सोया हुआ है.

बिक्रम
बिक्रम
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 9:16 AM IST

पटना(बिक्रम): राजधानी पटना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले के बिक्रम नगर बाजार में एक युवक की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद यहां के लोग काफी भयभीत हैं. कोरोना संक्रमण पीड़ित युवक का इलाज पटना के एम्स में चल रहा है.

पटना से सटे बिक्रम नगर पंचायत बाजार में एक और युवक में कोरोना संक्रमण पाया गया है. जिससे नगर बाजार के लोगों में दहशत व्याप्त है. युवक कपड़ा दुकान पर काम करता था. पांच दिन पहले अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई. परिजनों ने युवक का एक निजी अस्पताल के डॉक्टर से इलाज कराया लेकिन इलाज के बाद तबीयत सुधरने के बजाय और बिगड़ने लगी. इसके बाद निजी डॉक्टर ने युवक को पटना एम्स में भर्ती कराया. जहां उसकी कोरोना जांच की गयी और रिपोर्ट पॉजिटिव आया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इलाके के लोगों में दहशत
युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इलाके के लोगों में काफी दहशत है. युवक का पड़ोसी बिटू कुमार ने बताया कि पड़ोसी युवक में कोरोना संक्रमण की पॉजेटिव रिपोर्ट आने की जानकारी मिलते ही लोग काफी भयभीत हो गये. आस-पड़ोस के लोग घर में दुबक कर कोरोना से बचाव कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की जानकारी होने के बाद भी प्रशासन ने मोहल्ले में किसी तरह का छिड़काव या सैनेटाइजिंग का काम नहीं किया.

ये भी पढ़ेंः पटना की इन दो बेटियों ने समझा गरीबों का दर्द , रोजाना खुद से बनाकर बांटती हैं खाना

'संक्रमण से बचाव के लिए नहीं हुआ छिड़काव'
पड़ोसी महिला अनिता देवी ने बताया कि पड़ोस का लड़का कोरोना का शिकार हुआ है, जिसके कारण हम लोग काफी परेशान हैं. लेकिन सरकार या जनप्रतिनिधियों ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किसी तरह का कोई छिड़काव नहीं किया. महिला ने बताया कि सैम्पल जांच के लिए पीड़ित के भाई को भी एम्स में रखा गया है. वहीं पीड़ित युवक के माता-पिता को पड़ोस के लोग घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दे रहे हैं, उसके बाद से उनका परिवार घर पर ही है.

patna
बिक्रम नगर बाजार का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

लोगों का कहना कि बिक्रम प्रशासन ने नगर बाजार के ग्रामीणों को राम भरोसे छोड़ दिया है. ग्रामीण जनता भयभीत है. लेकिन पुलिस प्रशासन कान में तेल डाल कर सोया हुआ है. वहीं, बिक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर वर्षा का पानी जमा है. जिसके कारण संक्रमण का खतरा और भी बढ़ गया है. लेकिन अस्पताल प्रबन्धक को किसी प्रकार का खतरा दिखाई नहीं दे रहा है.

चेन को तोड़ने की है कोशिश
वहीं, बिक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर शशि शेखर ने बताया कि पहले से बिक्रम क्षेत्र में छह कोरोना से संक्रमित मरीज पाये गये थे. एक युवक का इलाज पटना एम्स में चल रहा था. उस युवक की ब्लड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि अब तक कोरोना संक्रमण के बाद युवक किन-किन लोगों के संपर्क में आया है, उसकी खोज कर चेन को तोड़ने की कोशिश किया जाएगी. डॉक्टर ने ये भी बताया कि दो दिन पहले 18 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैम्पल भेज गया था. जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.

पटना(बिक्रम): राजधानी पटना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले के बिक्रम नगर बाजार में एक युवक की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद यहां के लोग काफी भयभीत हैं. कोरोना संक्रमण पीड़ित युवक का इलाज पटना के एम्स में चल रहा है.

पटना से सटे बिक्रम नगर पंचायत बाजार में एक और युवक में कोरोना संक्रमण पाया गया है. जिससे नगर बाजार के लोगों में दहशत व्याप्त है. युवक कपड़ा दुकान पर काम करता था. पांच दिन पहले अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई. परिजनों ने युवक का एक निजी अस्पताल के डॉक्टर से इलाज कराया लेकिन इलाज के बाद तबीयत सुधरने के बजाय और बिगड़ने लगी. इसके बाद निजी डॉक्टर ने युवक को पटना एम्स में भर्ती कराया. जहां उसकी कोरोना जांच की गयी और रिपोर्ट पॉजिटिव आया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इलाके के लोगों में दहशत
युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इलाके के लोगों में काफी दहशत है. युवक का पड़ोसी बिटू कुमार ने बताया कि पड़ोसी युवक में कोरोना संक्रमण की पॉजेटिव रिपोर्ट आने की जानकारी मिलते ही लोग काफी भयभीत हो गये. आस-पड़ोस के लोग घर में दुबक कर कोरोना से बचाव कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की जानकारी होने के बाद भी प्रशासन ने मोहल्ले में किसी तरह का छिड़काव या सैनेटाइजिंग का काम नहीं किया.

ये भी पढ़ेंः पटना की इन दो बेटियों ने समझा गरीबों का दर्द , रोजाना खुद से बनाकर बांटती हैं खाना

'संक्रमण से बचाव के लिए नहीं हुआ छिड़काव'
पड़ोसी महिला अनिता देवी ने बताया कि पड़ोस का लड़का कोरोना का शिकार हुआ है, जिसके कारण हम लोग काफी परेशान हैं. लेकिन सरकार या जनप्रतिनिधियों ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किसी तरह का कोई छिड़काव नहीं किया. महिला ने बताया कि सैम्पल जांच के लिए पीड़ित के भाई को भी एम्स में रखा गया है. वहीं पीड़ित युवक के माता-पिता को पड़ोस के लोग घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दे रहे हैं, उसके बाद से उनका परिवार घर पर ही है.

patna
बिक्रम नगर बाजार का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

लोगों का कहना कि बिक्रम प्रशासन ने नगर बाजार के ग्रामीणों को राम भरोसे छोड़ दिया है. ग्रामीण जनता भयभीत है. लेकिन पुलिस प्रशासन कान में तेल डाल कर सोया हुआ है. वहीं, बिक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर वर्षा का पानी जमा है. जिसके कारण संक्रमण का खतरा और भी बढ़ गया है. लेकिन अस्पताल प्रबन्धक को किसी प्रकार का खतरा दिखाई नहीं दे रहा है.

चेन को तोड़ने की है कोशिश
वहीं, बिक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर शशि शेखर ने बताया कि पहले से बिक्रम क्षेत्र में छह कोरोना से संक्रमित मरीज पाये गये थे. एक युवक का इलाज पटना एम्स में चल रहा था. उस युवक की ब्लड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि अब तक कोरोना संक्रमण के बाद युवक किन-किन लोगों के संपर्क में आया है, उसकी खोज कर चेन को तोड़ने की कोशिश किया जाएगी. डॉक्टर ने ये भी बताया कि दो दिन पहले 18 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैम्पल भेज गया था. जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.