ETV Bharat / state

बिहार में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज, बैंककर्मी में 'कोविड-19' की पुष्टि

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. ऐसे में बिहार में भी 'कोविड-19' तेजी से फैलने लगा है. डाकबंगला चौराहा स्थित एक बैंक कर्मी में भी 'कोविड-19' की पुष्टि हुई है.

Bihar
Bihar
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 11:59 AM IST

पटना: पूरे देश में कोरोना संक्रमण के मरीज की संख्या बढ़ती जा रही है. बिहार में भी अब बहुत तेजी से करोना अपने पांव फैलाने लगा है. यहां मरीजों की संख्या 225 हो गई है. शुक्रवार की रात मुंगेर के 9 कोरोना मरीज के मिलने की सूचना थी, जो काफी चिंन्ता का विषय है.

बता दें कि पटना के डाकबंगला चौराहा स्थित एक बैंक कर्मी को भी कोविड-19 की पुष्टि हुई है. वे डाकबंगला चौराहा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में करेंसी चेस्ट के प्रभारी हैं. बताया जा रहा है कि वो सीएमएस के अधिकारी के संपर्क में आए थे, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पटना
डाकबंगला चौराहा , पटना

हॉटस्पॉट जोन से बैंक के कर्मियों में फैला कोरोना
बैंक कर्मी पटना के पटेल नगर स्थित एक अपार्टमेंट में रहते हैं. वहां रहने वाले लोगों की संख्या लगभग 35 बताई जा रही है. तत्काल प्रशासन ने उस अपार्टमेंट को सील कर दिया है. बैंक कर्मियों के अनुसार एटीएम में कैश लोड करने वाले सीएमएस एजेंसी से आते हैं. वो खाजपुरा क्षेत्र के हैं, जो कि हॉटस्पॉट जोन में रखा गया है. संक्रमण की सूचना के बाद बैंक मैनेजर के साथ उनके संपर्क में आने वाले 3 कर्मचारियों की भी जांच कराई गई है, जिसमें करेंसी चेस्ट के कैशियर की रिपोर्ट पॉजिटिव है और दो निगेटिव है.

पेश है रिपोर्ट.

बैंक को किया जाएगा सैनिटाइज
जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि 2 दिन का अवकाश होने के कारण अभी बैंक को सील नहीं किया गया है, लेकिन इसे सैनिटाइज कर सुरक्षित कर लिया गया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैंक के सभी कर्मियों को 'कोविड-19' जांच कराई जाएगी. बता दें कि जिस बैंक कर्मी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. वो मूल रूप से बेगूसराय के रहने वाले हैं.

पटना: पूरे देश में कोरोना संक्रमण के मरीज की संख्या बढ़ती जा रही है. बिहार में भी अब बहुत तेजी से करोना अपने पांव फैलाने लगा है. यहां मरीजों की संख्या 225 हो गई है. शुक्रवार की रात मुंगेर के 9 कोरोना मरीज के मिलने की सूचना थी, जो काफी चिंन्ता का विषय है.

बता दें कि पटना के डाकबंगला चौराहा स्थित एक बैंक कर्मी को भी कोविड-19 की पुष्टि हुई है. वे डाकबंगला चौराहा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में करेंसी चेस्ट के प्रभारी हैं. बताया जा रहा है कि वो सीएमएस के अधिकारी के संपर्क में आए थे, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पटना
डाकबंगला चौराहा , पटना

हॉटस्पॉट जोन से बैंक के कर्मियों में फैला कोरोना
बैंक कर्मी पटना के पटेल नगर स्थित एक अपार्टमेंट में रहते हैं. वहां रहने वाले लोगों की संख्या लगभग 35 बताई जा रही है. तत्काल प्रशासन ने उस अपार्टमेंट को सील कर दिया है. बैंक कर्मियों के अनुसार एटीएम में कैश लोड करने वाले सीएमएस एजेंसी से आते हैं. वो खाजपुरा क्षेत्र के हैं, जो कि हॉटस्पॉट जोन में रखा गया है. संक्रमण की सूचना के बाद बैंक मैनेजर के साथ उनके संपर्क में आने वाले 3 कर्मचारियों की भी जांच कराई गई है, जिसमें करेंसी चेस्ट के कैशियर की रिपोर्ट पॉजिटिव है और दो निगेटिव है.

पेश है रिपोर्ट.

बैंक को किया जाएगा सैनिटाइज
जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि 2 दिन का अवकाश होने के कारण अभी बैंक को सील नहीं किया गया है, लेकिन इसे सैनिटाइज कर सुरक्षित कर लिया गया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैंक के सभी कर्मियों को 'कोविड-19' जांच कराई जाएगी. बता दें कि जिस बैंक कर्मी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. वो मूल रूप से बेगूसराय के रहने वाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.