पटना: बिहार में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है. हर रोज 8 हजार से ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. बिहार में फिलहाल 45 हजार से ज्यादा सक्रिय मरीज हैं. सरकार के पास संसाधनों का अभाव है.
ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: एक दिन में फिर 7487 नये केस मिले, पटना में भयावह हो रहे हालात, ऑक्सीजन के बिना अस्पताल बेदम
सरकार के पास डैशबोर्ड नहीं
जिस रफ्तार से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, उस हिसाब से सरकार संसाधनों में इजाफा नहीं कर पा रही है. नतीजतन, ऑक्सीजन और दवाइयों के अभाव में संक्रमित मरीज दम तोड़ रहे हैं.
कोरोना लील रहा लोगों की जान
10 अप्रैल को एक शख्स राशिद ने अपने बहनोई को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. 17 अप्रैल को ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मच गया. अस्पताल ने भी उन्हें छुट्टी दे दी. 17 अप्रैल को दिनभर राशिद अपने बहनोई सैयद नियाज को लेकर पटना के तमाम अस्पतालों में भटकते रहे, लेकिन कहीं जगह नहीं मिली और आखिरकार देर शाम उन्होंने दम तोड़ दिया. 63 साल के सैयद नियाज अहमद रिटायर्ड बैंक मैनेजर थे.
''अव्यवस्था के कारण हमने अपना एक रिश्तेदार खो दिया. हम दिनभर ऑक्सीजन और बेड के लिए भटकते रहे, लेकिन बेड नहीं मिला और हमारे बहनोई ने दम तोड़ दिया''- राशिद अहमद, मृतक के परिजन
''ऑक्सीजन और जरूरी दवाइयों की उपलब्धता के लिए हम काम कर रहे हैं. शीघ्र ही कमी को पूरा कर लिया जाएगा. डैशबोर्ड को जल्द लागू करने की कोशिश की जाएगी''- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार सरकार
ये भी पढ़ें- कोरोना टीके पर बड़ा फैसला : एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगेगी वैक्सीन
''हर रोज तमाम जानने वाले मुझे दर्जनों की संख्या में इस बात के लिए फोन करते हैं कि किसी अस्पताल में बेड दिलवा दीजिए. स्वास्थ्य विभाग की साइट पर कोई अपडेट जानकारी नहीं रहती है, जिससे ये पता चले कि ऑक्सीजन युक्त बेड या वेंटीलेटर युक्त बेड कितने खाली हैं''- बबलू सिंह, समाजसेवी
हर दिन बढ़ रही मौतों की संख्या
बता दें कि बिहार में कोरोना का कहर तेज रफ्तार से बढ़ रहा है. हर दिन मौतों की संख्या बढ़ रही है. अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की किल्लत अभी भी बनी हुई है. सोमवार की सुबह पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी की कोरोना से मौत हो गई. वहींं, एनएमसीएच में दूसरे दिन भी कोरोना संक्रमित 8 मरीजों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते मामलों पर तेजस्वी का नीतीश सरकार पर हमला, कहा- अब तक क्या ठोस कार्य किए?
बिहार में कोरोना का कहर
बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 27 और व्यक्ति की मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या रविवार को 1 हजार 749 तक पहुंच गई. जबकि 7 हजार 7487 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 31 हजार 664 हो गई है.
ये भी पढ़ें- कोरोना टीके पर बड़ा फैसला : एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगेगी वैक्सीन
ये भी पढ़ें- रियलिटी चेक: विकट संकट पर अजब-गजब तर्क, सुनिए मास्क नहीं पहनने के बहाने..
ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री का दावा फेल, NMCH में टंगा 'रजिस्ट्रेशन बंद, बेड की सुविधा उपलब्ध नहीं' का बोर्ड