ETV Bharat / state

पटना: बाढ़ एनटीपीसी में फैला कोरोना, 29 कर्मचारी संक्रमित - कोरोना संक्रमण

बिहार में तेजी से फैल रहे कोरोना ने बाढ़ एनटीपीसी को अपनी चपेट में ले लिया है. एनटीपीसी के 29 कर्मचारियों को कोरोना हो गया है. यहां कोरोना संक्रमण फैलने पर बिजली आपूर्ति प्रभावित हो सकती है. संक्रमण रोकने के लिए एनटीपीसी प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रही है.

Barh NTPC
बाढ़ एनटीपीसी
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 4:10 PM IST

पटना (बाढ़): तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण ने बाढ़ एनटीपीसी को भी अपनी चपेट में ले लिया है. एनटीपीसी के पीआरओ अभिषेक शुक्ला ने बताया कि 29 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इसके साथ ही कर्मचारियों के 35 परिजन भी संक्रमित हैं. संक्रमण रोकने के लिए एनटीपीसी प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रही है.

यह भी पढ़ें- कोरोना से लड़ने के लिए 40 डॉक्टर्स के नंबर जारी, समस्या होने पर यहां करें संपर्क

बिजली आपूर्ति हो सकती है प्रभावित
गौरतलब है कि बाढ़ एनटीपीसी में कोरोना संक्रमण बढ़ने पर विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हो सकती है. एनटीपीसी कंपनी के पूर्वी क्षेत्र की 10 परियोजनाओं में करीब 200 कर्मचारी संक्रमित हैं. इन परियोजनाओं में 6 बिहार में हैं बाकी अन्य राज्यों में हैं. बाढ़ एनटीपीसी में इस समय 660 मेगावॉट की दो इकाइयां संचालित हैं, जिनसे बिहार व अन्य राज्यों तक बिजली पहुंचाई जा रही है.

कम कर्मचारियों से चलाया जा रहा काम
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली घर चलाने के लिए एक शिफ्ट में दो दर्जन कर्मियों की जरूरत पड़ती है. कोई एक कर्मी भी संक्रमित हो तो उनके साथ पूरी टीम को आइसोलेट करना पड़ता है. इसके अलावा परिजनों में अगर कोई कोरोना संक्रमित हो रहे हैं तो वैसे कर्मी भी काम पर नहीं आ पा रहे हैं. इस कारण एनटीपीसी की अधिकतर इकाइयों में कम कर्मचारी से ही काम चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- CORONA: बोले डिप्टी CM- नहीं टूटी कोरोना की चेन तो उठाएंगे जरूरी कदम

पटना (बाढ़): तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण ने बाढ़ एनटीपीसी को भी अपनी चपेट में ले लिया है. एनटीपीसी के पीआरओ अभिषेक शुक्ला ने बताया कि 29 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इसके साथ ही कर्मचारियों के 35 परिजन भी संक्रमित हैं. संक्रमण रोकने के लिए एनटीपीसी प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रही है.

यह भी पढ़ें- कोरोना से लड़ने के लिए 40 डॉक्टर्स के नंबर जारी, समस्या होने पर यहां करें संपर्क

बिजली आपूर्ति हो सकती है प्रभावित
गौरतलब है कि बाढ़ एनटीपीसी में कोरोना संक्रमण बढ़ने पर विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हो सकती है. एनटीपीसी कंपनी के पूर्वी क्षेत्र की 10 परियोजनाओं में करीब 200 कर्मचारी संक्रमित हैं. इन परियोजनाओं में 6 बिहार में हैं बाकी अन्य राज्यों में हैं. बाढ़ एनटीपीसी में इस समय 660 मेगावॉट की दो इकाइयां संचालित हैं, जिनसे बिहार व अन्य राज्यों तक बिजली पहुंचाई जा रही है.

कम कर्मचारियों से चलाया जा रहा काम
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली घर चलाने के लिए एक शिफ्ट में दो दर्जन कर्मियों की जरूरत पड़ती है. कोई एक कर्मी भी संक्रमित हो तो उनके साथ पूरी टीम को आइसोलेट करना पड़ता है. इसके अलावा परिजनों में अगर कोई कोरोना संक्रमित हो रहे हैं तो वैसे कर्मी भी काम पर नहीं आ पा रहे हैं. इस कारण एनटीपीसी की अधिकतर इकाइयों में कम कर्मचारी से ही काम चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- CORONA: बोले डिप्टी CM- नहीं टूटी कोरोना की चेन तो उठाएंगे जरूरी कदम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.