ETV Bharat / state

भारी हुजूम के बीच लोगों का कोरोना टेस्ट, मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लापरवाही की तस्वीर

मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना गाइडलाइन (Corona guidelines violation in Masaurhi) की जमकर धज्जियां उड़ती दिखी. संक्रमण बढ़ता देख बड़ी संख्या में लोग कोरोना टेस्ट कराने पहुंच रहे हैं, लेकिन इस दौरान अस्पताल में किसी तरह की व्यवस्था देखने को नहीं मिली. ठेलम-ठेल के बीच लोगों का टेस्ट हुआ. पढ़ें पूरी खबर..

Corona guidelines violation in Masaurhi
Corona guidelines violation in Masaurhi
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 7:23 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना ( Corona In Bihar) के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. पटना कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. वहीं इस दौरान मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Masaurhi Primary Health Centre patna) में घोर लापरवाही देखने को मिली. कोविड जांच के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान अस्पताल प्रबंधन मूकदर्शक की भूमिका में दिखा.

यह भी पढ़ें- कभी सोचा है.! दोनों टीका लेने के बाद भी लोग क्यों हो रहे हैं कोरोना पॉजिटिव, जानें इम्यूनिटी से जुड़ी तमाम बातें

मसौढ़ी में लगातार कोविड मरीजों की संख्या में इजाफा होने से लोगों के बीच जांच कराने की होड़ लग गई है. अब अस्पतालों में कोरोना जांच के नाम पर उमड़ रही लोगों की भीड़ से ही संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.आपाधापी में अस्पतालों में भीड़ उमड़ने लगी है, लेकिन मसौढ़ी अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की जो तस्वीर सामने आई, उसने सबको डरा दिया है. दरअसल कोरोना जांच कराने आए लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा कोई इंतजाम नहीं किया गया था.

मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना लापरवाह

यह भी पढ़ें- 6 दिन में ही बिहार में 18.27% बच्चों का हुआ वैक्सीनेशन, पटना जिला अव्वल

कोरोना जांच के लिए किस कदर लोगों के बीच होड़ लगी है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि,पहले की तुलना में अब दोगुने टेस्ट किए जा रहे हैं. ऐसे में कोरोना के गाइडलाइन का पालन कराने के लिए मसौढ़ी स्वास्थ्य केंद्र में किसी तरह की कोई व्यवस्था देखने को नहीं मिली. जांच के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई.

यह भी पढ़ें- कोरोना संकट के दौरान हर घर में होनी चाहिए ये दवाइयां.. मेडिकल एक्सपर्ट से जानिए वजह

बता दें कि, मसौढ़ी में नये कोविड मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अब तक कुल 45 संक्रमित मरीज मसौढ़ी मिल चुके हैं. वहीं 400 से अधिक जांच हो चुके हैं. लेकिन इस बीच मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच को लेकर जो व्यवस्था की गई थी, उसपर सवाल उठना लाजिमी है. यहां से सामने आई तस्वीरों ने प्रशासनिक लापरवाही को उजागर किया है. अस्पतालों में जांच को लेकर हो रही भीड़ और प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में अंदेशा यह भी है कि कोरोना जांच कराने आए लोग खुद संक्रमण का भी शिकार हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार में 7.5 गुना तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, पटना में सबसे अधिक एक्टिव केस

हालांकि इस मुद्दे पर अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि, अस्पताल में सुरक्षा में लगे जवानों को कहा गया है कि कोरोना जांच कराने आये लोगों को व्यवस्थित ढंग से सोशल डिस्टेंस के साथ पंक्तिबद्ध तरीके से लगाकर जांच करें. लेकिन इन निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है. पहले ही मसौढ़ी में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं इस तरह से उमड़ती भीड़ से संक्रमण फैलने का खतरा और बढ़ गया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में कोरोना ( Corona In Bihar) के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. पटना कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. वहीं इस दौरान मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Masaurhi Primary Health Centre patna) में घोर लापरवाही देखने को मिली. कोविड जांच के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान अस्पताल प्रबंधन मूकदर्शक की भूमिका में दिखा.

यह भी पढ़ें- कभी सोचा है.! दोनों टीका लेने के बाद भी लोग क्यों हो रहे हैं कोरोना पॉजिटिव, जानें इम्यूनिटी से जुड़ी तमाम बातें

मसौढ़ी में लगातार कोविड मरीजों की संख्या में इजाफा होने से लोगों के बीच जांच कराने की होड़ लग गई है. अब अस्पतालों में कोरोना जांच के नाम पर उमड़ रही लोगों की भीड़ से ही संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.आपाधापी में अस्पतालों में भीड़ उमड़ने लगी है, लेकिन मसौढ़ी अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की जो तस्वीर सामने आई, उसने सबको डरा दिया है. दरअसल कोरोना जांच कराने आए लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा कोई इंतजाम नहीं किया गया था.

मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना लापरवाह

यह भी पढ़ें- 6 दिन में ही बिहार में 18.27% बच्चों का हुआ वैक्सीनेशन, पटना जिला अव्वल

कोरोना जांच के लिए किस कदर लोगों के बीच होड़ लगी है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि,पहले की तुलना में अब दोगुने टेस्ट किए जा रहे हैं. ऐसे में कोरोना के गाइडलाइन का पालन कराने के लिए मसौढ़ी स्वास्थ्य केंद्र में किसी तरह की कोई व्यवस्था देखने को नहीं मिली. जांच के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई.

यह भी पढ़ें- कोरोना संकट के दौरान हर घर में होनी चाहिए ये दवाइयां.. मेडिकल एक्सपर्ट से जानिए वजह

बता दें कि, मसौढ़ी में नये कोविड मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अब तक कुल 45 संक्रमित मरीज मसौढ़ी मिल चुके हैं. वहीं 400 से अधिक जांच हो चुके हैं. लेकिन इस बीच मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच को लेकर जो व्यवस्था की गई थी, उसपर सवाल उठना लाजिमी है. यहां से सामने आई तस्वीरों ने प्रशासनिक लापरवाही को उजागर किया है. अस्पतालों में जांच को लेकर हो रही भीड़ और प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में अंदेशा यह भी है कि कोरोना जांच कराने आए लोग खुद संक्रमण का भी शिकार हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार में 7.5 गुना तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, पटना में सबसे अधिक एक्टिव केस

हालांकि इस मुद्दे पर अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि, अस्पताल में सुरक्षा में लगे जवानों को कहा गया है कि कोरोना जांच कराने आये लोगों को व्यवस्थित ढंग से सोशल डिस्टेंस के साथ पंक्तिबद्ध तरीके से लगाकर जांच करें. लेकिन इन निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है. पहले ही मसौढ़ी में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं इस तरह से उमड़ती भीड़ से संक्रमण फैलने का खतरा और बढ़ गया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.