पटना: बिहार समेत पूरे देश में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है. देश के कई हिस्सों में संक्रमण फिर से बढ़ने लगे हैं. ऐसे में संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच पटना जंक्शन पर कोविड-19 को लेकर काफी कोताही देखने को मिल रही है. जंक्शन पर प्रवेश करने वालों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग के लिए जो अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए थे, वह खराब पड़ा है. हैंड सैनिटाइजेशन मशीन काम नहीं कर रही है. ऐसे में प्रवेश करने वाले लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग नहीं हो पा रही है और ना ही लोगों का हाथ सैनिटाइज हो पा रहा है.
बिना मास्क घूम रहे लोग, टोकने वाला कोई नहीं
स्टेशन परिसर में यात्रियों से कोविड से जुड़ी गाइड लाइन का पालन कराने के लिए एक डेस्क बनाया गया है. डेस्क पर स्टाफ होने के बावजूद यात्री बिना किसी रोक-टोक के आ-जा रहे हैं. कई यात्रा बिना मास्क के दिखे. कोरोना के खतरे को ध्यान में रखते हुए साफ-सफाई को लेकर भी विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है. प्लेटफॉर्म पर कई जगहों पर गंदगी दिखी. पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक ने कहा कि लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी.
"पटना जंक्शन पर कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है. यह लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि वह चेहरे पर मास्क का प्रयोग करें और गाइड लाइन का पालन करें. पटना जंक्शन के पास इतने सुरक्षा बल नहीं है जो सभी यात्रियों को मास्क पहनने के लिए फोर्स करें. सुरक्षा बल को देखते ही लोग मास्क पहन लेते हैं और हटते ही मास्क उतार लेते हैं." डॉ. नीलेश कुमार, स्टेशन निदेशक
बता दें कि बिहार में चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के बाद कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. ऐसे में जरूरी है कि कोरोना से संबंधित गाइड लाइन का पालन किया जाए और प्रशासन के स्तर पर भी इसे लागू कराने को लेकर गंभीरता दिखाया जाए.