पटना: राजधानी में एक बार फिर से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. हर दिन 100 से ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. संक्रमित मरीजों की संख्या को देखकर जिला प्रशासन भले ही अलर्ट मोड में होकर सड़कों पर मास्क चेकिंग अभियान चला रहा है. लेकिन राजधानी पटना के कई सब्जी मंडियों में कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. जो चिंता का विषय बना हुआ है.
यह भी पढ़ें - बोले पंचायती राज मंत्री- कई मुखिया, सरपंच पंचायत चुनाव लड़ने से रह सकते हैं वंचित
बिहार में कोरोना चिंता का विषय
कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच देशभर के कई राज्य में मिनी लॉकडाउन लगा दिया गया है. कई राज्यों में लॉकडाउन को लेकर बातें चल रही हैं. बढ़ते संक्रमण के खतरे पर केंद्र सरकार ने कोरोना गाइडलाइंस जारी करते हुए राज्य सरकार से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने को कहा है. हर राज्य सरकार अपने यहां सोशल डिस्टेंसिंग पालन करवाने के लिए सख्त कदम उठाया है. देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या हर दिन 50 हजार से अधिक मिल रही है. ऐसे में बिहार की बात करें तो हर दिन 400 से अधिक संक्रमित मरीज मिल रहे हैं.
बिना मास्क के घूम रहे हैं लोग
वहीं राजधानी पटना की बात करें तो हर दिन 100 से अधिक संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. जो सरकार के लिए चिंता का विषय है. कोरोना गाइडलाइंस को लेकर जिला प्रशासन राजधानी की सड़कों पर व्यापक तौर पर मास्क चेकिंग अभियान चला तो रही है. लेकिन बड़ी मंडियों पर जिला प्रशासन की अभी तक नजर नहीं गई है. जहां पर कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है. पटना की कई सब्जी मंडियों में लोग बिना मास्क के ही भीड़ लगाकर सब्जी की खरीदारी कर रहे हैं. चाहे दुकानदार हो या फिर ग्राहक, कोई गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार के किसान ने उगाई 'हॉप शूट्स', बीयर बनाने में आता है काम, कीमत एक लाख रुपये प्रति किलो
ईटीवी भारत ने लिया जायजा
ईटीवी भारत ने मंडियों का जायजा लिया. जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोरोना गाइडलाइंस का मीठापुर की सब्जी मंडी हो या अंटा घाट की सब्जी मंडी या फिर बोरिंग रोड की सब्जी मंडी. हर जगह पर कोई भी व्यक्ति कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहा था. राजधानी पटना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को रोकनी है, तो जिला प्रशासन को इन तमाम सब्जी मंडियों में सख्ती करनी होगी. जहां पर कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. पिछली बार जिस तरह से राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण अपना पांव पसार रहा था. उस समय इन मंडियों को जिला प्रशासन की तरफ से बंद करवा दिया गया था.