पटना: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. लोगों से कोरोना गाइडलाइन पालन करने की अपील की जा रही है. लेकिन बाढ़ अनुमंडल में लोग इन गाडलाइन के प्रति लापरवाह दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन
राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए नाइट कर्फ्यू की घोषणा की है. लेकिन बाढ़ स्टेशन चौक बाजार के पास सुबह से शाम तक भीषण जाम और भीड़-भाड़ की स्थिति बनी रहती है. लोग नियमों को ताक पर रखकर मास्क नहीं पहनते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं करते हैं.
नियमों की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां
हालांकि जब अनुमंडल प्रशासन और पुलिस की टीम जब इस इलाके में भ्रमण करती है तो लोग नियमों का पालन करते नजर आते हैं. लेकिन पुलिस के जाते ही लोग बेपरवाह होकर नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाते हैं. इसलिए अनुमंडल प्रशासन को इस एरिया में सख्ती बरतने की जरूरत है.