पटना(दानापुर): कोरोना के रोकथाम के लिए पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया है. संक्रमण की चेन को तेड़ने के लिए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है. लेकिन कुछ लोग मानने को तैयार नहीं है. बिलकुल बेपरवाह की तरह घूम रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः सीएम नीतीश के गृह जिले की शर्मनाक तस्वीर! परिजनों ने एंबुलेंस की जगह खाट से मरीज को पहुंचाया क्लिनिक
गुरुवार को ऐसा ही नजारा नगर के सब्जी मंडी व सदर बाजार में देखने को मिला. जहां लोग बिना मास्क घूम रहे थे और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कर रहे थे. ऐसे में संक्रमण के प्रसार का खतरा बना हुआ है.
बता दें कि राजधानी सहित पूरे प्रदेश में कोरोना का प्रकोप जारी है. यहां रोजोना हजारों मरीजन नए मरीज मिल रहे हैं. कइयों की जान भी जा रही है. ऐसे में सतर्क रहने की जरूरत है. लेकिन स्थिति और भयावह हो सकती है. राज्य सरकार ने 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की है.