पटनाः होली को लेकर पटना जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है. दूसरे राज्यों से प्रदेश लौटने वालों के साथ-साथ पटना से अपने घर जाने वाले लोगों से स्टेशन परिसर पटा पड़ा है. ऐसे में यहां कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो पा रहा है. जिससे संक्रमण के प्रसार का खतरा बना हुआ है.
ये भी पढ़ेंः बिहार में कोरोना के दूसरे फेज को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट : मंगल पांडेय
हालांकि पटना जंक्शन पर थर्मल स्कीनिंग और आरटीपीसीआर जांच की व्यवस्था की गई है. यहां आने वाले यात्रियों की थर्मल स्कीनिंग की जाती है, जिस यात्री का तापमान ज्यादा आता है, फिर उसका आरटीपीसीआर जांच की जाती है. लेकिन भीड़ को देखते हुए व्यवस्था नाकाफी साबित हो रहे हैं. सभी लोग मास्क तक का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं और ना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है.
रोजगार के लिए घर से दूर रहने वाले लोग पर्व परिवार के साथ मनाना चाहते हैं. यही कारण है कि मेल एक्सप्रेस से लेकर पैसेंजर ट्रेनों तक में काफी भीड़ चल रही है. दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र गुजरात और कोलकाता से आने वाली ट्रेनें खचा-खच भरी हुई आ रही है. रेलवे की ओर से होली पर चलाई गई स्पेशल ट्रेने भी भर-भर कर आ रही है. जिससे पटना जंक्शन पर यात्रियों की काफी भीड़ उमड़ रही है. हालांकि भीड़ की निगरानी के लिए जंक्शन परिसर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और पुलिस बल की भी तैनाती गई है.
ये भी पढ़ेंः बिहार में तेजी से फैल रहा कोरोना, 10 दिन में 1100 के पार हुए एक्टिव केस
बता दें कि प्रदेश सहित पूरे देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 195 नए मामले सामने आए हैं और यहां फिलहाल 1115 सक्रिय मरीज है. वहीं, देश में लगातार दूसरे दिन 62 हजार नए मामले सामने आए हैं और, 312 संक्रमितों की मौत भी हुई है.