पटनाः बिहार में कोरोना मरीजों के आंकड़ों में भले ही कमी आ गई हो, लेकिन एहतियात अभी भी जारी है. पटना एयरपोर्ट पर भी पूरी तरह से कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline Followed At Patna Airport) का पालन कराया जा रहा है. दूसरे शहर जाने वाले यात्रियों का अभी भी 72 घंटे पहले का आरटीपीसीआर जांच सर्टिफिकेट (RTPCR Test Certificate) देखा जा रहा है. साथ ही पटना एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों का भी कोरोना टेस्ट लगातार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः संक्रमण कम होते ही पटना एयरपोर्ट पर बढ़ने लगी है यात्रियों की संख्या, 52 जोड़ी विमानों का हो रहा परिचालन
इस वक्त पटना एयरपोर्ट से 52 जोड़ी विमानों का परिचालन विभिन्न शहरों के लिए किया जा रहा है. अभी भी एयरपोर्ट पर यात्रियों को कोविड गाइड लाइन के तहत ही यात्रा करने की छूट दी जा रही है. बड़ी संख्या में पटना एयरपोर्ट से यात्री अन्य शहरों के लिए हवाई सफर कर रहे हैं और अन्य शहरों से पटना भी पहुंच रहे हैं. इस बीच एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच लगातार की जा रही है.
पटना एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन और सीआईएसएफ के जवान अभी भी यात्रियों से कोविड गाइड लाइन पालन करवाते नजर आते हैं. जो मुस्तैदी के साथ एयरपोर्ट परिसर में आनेवाले सभी लोगों को मास्क लगाकर आने की सलाह देते हैं. कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के नहीं आये इस पर नजर रखी जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Patna Airport: बेंगलुरु जा रही युवती के सैंडल से चिप और सिम बरामद, पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ा
ये भी पढ़ेंः पटना एयरपोर्ट पर CISF ने शुरू किया हेल्पडेस्क, बुजुर्ग और असहाय को मिल रही है मदद
बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण कम होती ही एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ देखी जा रही है, भीड़ भाड़ में भी कोविड गाइड का पालन हो इसको लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है. फिलहाल पटना एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों को जाने वाले विमान समय से परिचालित किए जा रहे हैं. अब यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण विमान रद्द होने का भी सिलसिला थमा है. सोमवार को पटना एयरपोर्ट पर आने वाले सभी विमान समय से पहुंचे साथ ही अन्य शहरों को जाने वाले विमान भी समय से परिचालित किए जा रहे हैं.
नोट- पटना एयरपोर्ट से उड़ानों की वास्तविक स्थिति के जानकारी के लिए https://www.aai.aero/en/airports/patna पर लॉग इन करें.
नोटः ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP