ETV Bharat / state

चुनाव प्रचार सामग्री की बिक्री पर भी कोरोना संक्रमण का असर, दुकानदार परेशान

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस बार चुनाव प्रचार की सामग्रियों की बिक्री पर खासा असर देखने को मिल रहा है. चुनाव प्रचार सामग्रियों की बिक्री ना के बराबर है. हालांकि दुकानदारों को उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में इसकी मांग बढ़ सकती है.

author img

By

Published : Oct 16, 2020, 9:27 PM IST

Corona effect on sales of election material
Corona effect on sales of election material

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई है. वहीं, चुनाव प्रचार प्रसार के लिए प्रचार की सामग्रियों के स्टॉल मार्केट में लग चुके हैं. हालांकि कोरोना संक्रमण का खासा असर इन चुनाव प्रचार की सामग्रियों पर देखने को मिल रहा है.

चुनाव प्रचार के मद्देनजर पटना में राजनीतिक पार्टी के कार्यालयों के सामने खुले स्टॉल पर भीड़ नहीं देखने को मिल रही है. बिहार में तीन चरणों में चुनाव होंगे, लेकिन चुनाव प्रचार सामग्रियों की बिक्री ना के बराबर है. हालांकि 2015 विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार सामग्रियों की बिक्री काफी अच्छी हुई थी.

पेश है रिपोर्ट

इस बार कोरोना के कारण चुनाव प्रचार सामग्री की बिक्री पर काफी असर पड़ा है. इन सामग्रियों की बिक्री काफी कम हो रही है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता ही प्रचार सामग्री खरीद रहे हैं. सबसे ज्यादा मास्क और कोरोना से बाचव को लेकर फेस शिल्ड सहित बचाव के अन्य सामग्रियों की बिक्री हो रही है. फिर भी तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के चेहरे वाले समानों की बिक्री हो रही है. - शंभूनाथ, दुकानदार

आने वाले दिनों में बिक्री बढ़ने की उम्मीद
बता दें कि 2015 विधानसभा चुनाव 7 चरणों में हुए थे. लेकिन इस साल केवल 3 चरणों में ही चुनाव हो रहे हैं. कोरोना संक्रमण के खतरे को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है. वहीं, चुनाव प्रचार सामग्री बेचने वाले दुकानदारों को उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में इसकी मांग बढ़ सकती है.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई है. वहीं, चुनाव प्रचार प्रसार के लिए प्रचार की सामग्रियों के स्टॉल मार्केट में लग चुके हैं. हालांकि कोरोना संक्रमण का खासा असर इन चुनाव प्रचार की सामग्रियों पर देखने को मिल रहा है.

चुनाव प्रचार के मद्देनजर पटना में राजनीतिक पार्टी के कार्यालयों के सामने खुले स्टॉल पर भीड़ नहीं देखने को मिल रही है. बिहार में तीन चरणों में चुनाव होंगे, लेकिन चुनाव प्रचार सामग्रियों की बिक्री ना के बराबर है. हालांकि 2015 विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार सामग्रियों की बिक्री काफी अच्छी हुई थी.

पेश है रिपोर्ट

इस बार कोरोना के कारण चुनाव प्रचार सामग्री की बिक्री पर काफी असर पड़ा है. इन सामग्रियों की बिक्री काफी कम हो रही है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता ही प्रचार सामग्री खरीद रहे हैं. सबसे ज्यादा मास्क और कोरोना से बाचव को लेकर फेस शिल्ड सहित बचाव के अन्य सामग्रियों की बिक्री हो रही है. फिर भी तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के चेहरे वाले समानों की बिक्री हो रही है. - शंभूनाथ, दुकानदार

आने वाले दिनों में बिक्री बढ़ने की उम्मीद
बता दें कि 2015 विधानसभा चुनाव 7 चरणों में हुए थे. लेकिन इस साल केवल 3 चरणों में ही चुनाव हो रहे हैं. कोरोना संक्रमण के खतरे को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है. वहीं, चुनाव प्रचार सामग्री बेचने वाले दुकानदारों को उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में इसकी मांग बढ़ सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.