पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. बिहार के सभी जिले इस वायरस की चपेट में है. वहीं प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 90 हजार के पार पहुंच गई है. अलग-अलग जिलों में भी कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है.
कोरोना का कहर
मोतिहारी में एक साथ 208 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ हीं जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3 हजार के पार हो गया और कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3011 हो गई है. जिसमें एक्टिव मामलें 1545 हैं. नए मिले कोरोना संक्रमित मरीजों में मोतिहारी के 32, बंजरिया के 22, सदर प्रखंड के 17, मधुबन के 14, आदापुर के 10, केसरिया और रामगढ़वा के 9-9, छौड़ादानो के 8, फेनहारा, पहाड़पुर, चकिया, अरेराज, संग्रामपुर, चिरैया और घोड़ासहन के 6-6, पताही, पिपराकोठी और कोटवा के 5-5, पकड़ीदयाल, तुरकौलिया और मेहसी के 4-4, ढ़ाका, बनकटवा और हरसिद्धि के 3-3, कल्याणपुर के दो और रक्सौल का एक मरीज है.
नहीं थम रहा कोरोना का संक्रमण
मधुबनी में भी कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा. प्रतिदिन 100 से ज्यादा कोरोना वायरस के नए मरीज सामने आ रहे हैं. बुधवार को एक बार फिर जिले में 150 नए संक्रमित मरीज सामने आए है. वहीं जिले में 829 एक्टिव केस हैं. अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है. इस बात की जानकारी सिविल सर्जन डॉक्टर सुनील कुमार झा ने दी. उन्होंने बताया कि जिले के झंझारपुर प्रखंड में सबसे अधिक 24 मरीज मिले है. घोघरडीहा प्रखंड में 3, बासोपट्टी प्रखंड में 12, खुटौना प्रखंड में 10, बेनीपट्टी प्रखंड में एक, लदनिया प्रखंड में दो, हरलाखी प्रखंड में 5, जयनगर प्रखंड में तीन, बाबूबरही प्रखंड में 9, राजनगर प्रखंड में पांच, फुलपरास प्रखंड में 2, लखनौर प्रखंड में 16, बिस्फी प्रखंड में 14, खजौली प्रखंड में 7, पंडौल प्रखंड में 7, मधवापुर प्रखंड में 5, अंधराठाढ़ी प्रखंड में 5, रहिका प्रखंड में 10 और मधुबनी सदर में 8 मरीज मिले हैं.
कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा
जिलाधिकारी डाॅ. निलेश रामचन्द्र देवरे ने जिले के सभी एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ, पीएचसी प्रभारी, बीएचएम के साथ विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान सिविल सर्जन, अपर समाहर्ता भी मौजूद थे. जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ और पीएचसी प्रभारी से उनके प्रखंडों में हो रहे कोरोना टेस्ट की संख्या को बहुत कम बताते हुए नाराजगी व्यक्त किया.
रैपिड एंटीजेन किट से कोरोना जांच
नालंदा में बुधवार को कुल 114 कोरोना संक्रमित लोगों का रैपिड एंटीजेन किट से कोरोना जांच किया गया. जांचोपरांत 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैं. अस्पताल प्रभारी डॉ. राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि हरनौत प्रखंड के बराह गांव में 60 संदिग्धों का कोरोना जांच किया गया. जिसमें 3 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैं. कल्याणविघा में भी कैंप लगाकर 44 कोरोना संदिग्धों का जांच किया गया. जिसमें एक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं पाई गई.