पटना(मसौढ़ी): मसौढ़ी में एक बार फिर से करोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. कई गांवों से कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. यहां दरियापुर गांव में कोरोना का केंद्र बन गया है क्योंकि यहां से लगातार पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो रही है. सोमवार को 110 मरीजों की जांच हुई, जिसमे दो लोग पॉजिटिव मिले हैं.
मसौढ़ी प्रखंड में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है, जिससे प्रशासन मे हडकंप मच गया है. वहीं, ग्रामीणों के बीच भय का माहौल बन चुका है. इसके चलते स्वास्थ्य विभाग विभिन्न गांवों में जांच कर रही है.बात दरियापुर गांव की करें, तो यहां मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. रविवार को यहां 156 लोगों की जांच हुई, जिसमें एक ही दिन 15 लोग पॉजिटिव पाए गए. जबकि सोमवार को 110 लोगों की जांच हुई. इस जांच में दो मरीज कोविड पॉजिटिव मिले.
मसौड़ी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी की माने तो दरियापुर गांव को कंटेंटमेंट जोन बनाने की कवायद चल रही है. मसौढ़ी प्रखंड के विभिन्न गांव में करोना को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. गांव में सैनिटाइजेशन का काम तेजी से किया जा रहा है.