पटना: मंगलवार को नीतीश कैबिनेट का विस्तार होने के बाद नए मंत्रियों के कामकाज संभालने का सिलसिला जारी है. अपने-अपने विभाग में पहुंचकर नए मंत्री अपना कार्यभार संभाल रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को सुभाष सिंह ने सहकारिता विभाग का पदभार ग्रहण किया. इस दौरान विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी सहित विभागीय अधिकारियों ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया.
किसानों के कल्याण के लिए योजनाओं को बढ़ाएंगे आगे
पदभार ग्रहण करने के बाद सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह ने कहा कि विकास पुरुष नीतीश कुमार के साथ काम करने का मौका हमारी पार्टी ने हमें दिया है. निश्चित तौर पर हम कृषक भी है और किसानों का कल्याण करने वाला विभाग हमें मिला है हमारी कोशिश रहेगी कि किसानों के कल्याण के लिए योजनाओं को आगे बढ़ाएं.
पढ़े: बिहार में कोरोना टेस्ट में 'फर्जीवाड़ा'! राज्यसभा में उठा मामला
किसानों के हित में करेंगे काम
मंत्री सुभाष सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की आय को दोगुना करने की बात लागातर करते हैं, निश्चित तौर पर उनकी जो सोच है उसको आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि किसान को खाद, बीज और नए कृषि यंत्र को लेकर विभाग का जो काम हो रहा है उसको आगे बढ़ाकर किसानों को लाभ पहुंचाने का काम करेंगे. सुभाष सिंह ने कहा कि सहकारिता विभाग हमेशा किसानों के हित में काम करेगा.