पटना: राज्य के 9 जिलों में बाढ़ की स्थिति है. बाढ़ के कारण 18 लोगों की मौत हो चुकी है. इसे लेकर विधानसभा में विपक्ष ने सरकार पर चौतरफा हमला बोला है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि तटबंध के निर्माण में घोटाला हुआ है और बाढ़ पीड़ितों तक राहत सामाग्री नहीं पहुंच रही है. उनके इस आरोप पर राज्य सरकार के मंत्री ने सफाई दी है.
सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने विपक्ष के आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि बाढ़ प्राकृतिक आपदा है और इससे निपटने के लिए सरकार गंभीर है. मुख्यमंत्री पिछले कई दिनों से लगातार समीक्षात्मक बैठक और एरियल सर्वे कर रहे हैं.
विपक्ष पर बाढ़ को लेकर राजनीति करने का आरोप
सहकारिता मंत्री ने सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार ने पिछले साल भी बाढ़ के दौरान राहत कार्य ठीक तरीके से पहुंचाने में सफलता हासिल की थी. इस बार भी सरकार तत्पर है और बाढ़ पीड़ितों तक राहत पहुंचाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है. बाढ़ के मुद्दे पर विपक्ष राजनीति कर रही है. जो की ठीक नहीं है.