पटना: बिहार के चुनाव में ईवीएम वोटिंग पर बिहार राज्य निर्वाचन आयोग और निर्वाचन आयोग के बीच विवाद हो गया है. इस विवाद पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई अगले सप्ताह होने की संभावना है. राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव आयोग के विरुद्ध पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.
ये भी पढ़ें-बिहार पुलिस में किन्नरों के लिए हो यूनिट का प्रावधान- HC
इस बार बिहार में पंचायत चुनाव ईवीएम से कराने की तैयारी है. राज्य निर्वाचन को बिहार सरकार ने इसके लिए मंजूरी भी दे दी है, लेकिन पर्याप्त संख्या में ईवीएम उपलब्ध नहीं होने के कारण अब चुनाव पर ही संकट खड़ा हो गया है.
9 चरणों में होगा पंचायत चुनाव
बता दें कि पंचायत चुनाव मार्च से मई महीने के बीच 9 चरणों में होना है. बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक अभी तक भारत निर्वाचन आयोग से एनओसी प्राप्त नहीं हो पाया है. फरवरी के दूसरे सप्ताह में ईवीएम की आपूर्ति को ध्यान में रखते हुए आयोग से चुनाव की तारीखों की तैयारी चल रही है.