ETV Bharat / state

नीतू चंद्रा के बोल- लगता नहीं आगे से राजधानी में हो पाएगा PKL, पटना पाइरेट्स है मजबूत टीम

नीतू चंद्रा ने कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट देते हुए कहा कि हर सीजन में टीम को लोकल सपोर्ट मिलने में काफी दिक्कतें होती हैं. इस बार भी दिक्कतें हैं और अगर ऐसा रहा तो कब तक पटना में प्रो कबड्डी सीजन चल पाएगा, यह भी हम नहीं कह सकते हैं.

controversial-statement-of-neetu-chandra-for-patna-pirates-team-management
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 8:17 PM IST

पटना: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-7 में के लीग मैचों में पटना पाइरेट्स मजबूत दावेदारी के साथ उतरेगी. राजधानी में टीम मैनेजमेंट ने प्रेस कांफ्रेंस कर टीम की तैयारियों के बारे में बताया. इस पीसी में टीम की ब्रांड अंबेडसर अभिनेत्री नीतू चंद्रा, टीम के सीईओ पवन राणा, कोच राममेहर सिंह और कप्तान प्रदीप नरवाल समेत टीम के सभी खिलाड़ी मौजूद रहे.

मीडिया को संबोधित करते हुए टीम के कोच राममेहर सिंह ने कहा कि हमारी टीम काफी मजबूत है और टीम का डिफेंड मजबूत पक्ष है. उन्होंने कहा कि टीम पूरी तरह से संतुलित है. सीजन के तीन में से दो मुकाबले जीते हैं. उन्होंने कहा कि टीम दोनों कॉर्नर और दोनों कवर यानी कि चारों पोजीशन पर पूरी तरह स्ट्रांग है. टीम में अच्छी संख्या में ऑलराउंडर हैं. इस्माइल, हादी और मोनू रेड के साथ-साथ डिफेंड भी अच्छी करते हैं.

controversial-statement-of-neetu-chandra-for-patna-pirates-team-management
टीम के कोच राममेहर सिंह

सपोर्ट करे पटना- नीतू चंद्रा
टीम की ब्रांड अंबेडसर और बिहार की मशहूर अभिनेत्री सह फिल्म निर्माता नीतू चंद्रा ने कहा कि इस बार की टीम नई है. हमारी टीम बाकी टीमों के मुकाबले काफी मजबूत है. उन्होंने पटना वासियों से टीम को भरपूर सपोर्ट देने की अपील की. लीग मैचों के बारे में उन्होंने कहा कि पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन होता है, यह गर्व की बात है.

जानकारी देता टीम मैनेजमेंट

'ऐसा चला तो नहीं हो सकेगा आयोजन'
इसी दौरान नीतू चंद्रा ने कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट देते हुए कहा कि हर सीजन में टीम को लोकल सपोर्ट मिलने में काफी दिक्कतें होती हैं. इस बार भी दिक्कतें हैं और अगर ऐसा रहा तो कब तक पटना में प्रो कबड्डी सीजन चल पाएगा, यह भी हम नहीं कह सकते हैं. नीतू चंद्रा ने कहा कि यह मैनेजमेंट्स में बहुत दिक्कत रहती हैं. लोकल कॉन्ट्रैक्ट के कारण बहुत दिक्कतें होती हैं. छोटी-छोटी चीजों में अड़ंगा डाला जाता है. इस कारण स्मूथ चलना मुश्किल होता है.

controversial statement of Neetu Chandra for Patna Pirates team management
जीत की हुंकार भरती टीम

3 से 9 अगस्त तक चलेंगे लीग मैच

  • प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 के घरेलू चरणों में पटना पाइरेट्स का मुकाबला 3 अगस्त को जयपुर पिंक पैंथर्स के साथ होगा.
  • 4 अगस्त को पुनेरी पलटन के साथ टीम भिड़ेगी.
  • 7 अगस्त को हरियाणा स्टीलर्स को पटखनी देने टीम उतरेगी.
  • 9 अगस्त को यूपी योद्धा के टीम का अहम मुकाबला होगा.
  • सभी मुकाबले पटना पाइरेट्स के होम ग्राउंड पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में खेले जाएंगे.

पटना: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-7 में के लीग मैचों में पटना पाइरेट्स मजबूत दावेदारी के साथ उतरेगी. राजधानी में टीम मैनेजमेंट ने प्रेस कांफ्रेंस कर टीम की तैयारियों के बारे में बताया. इस पीसी में टीम की ब्रांड अंबेडसर अभिनेत्री नीतू चंद्रा, टीम के सीईओ पवन राणा, कोच राममेहर सिंह और कप्तान प्रदीप नरवाल समेत टीम के सभी खिलाड़ी मौजूद रहे.

मीडिया को संबोधित करते हुए टीम के कोच राममेहर सिंह ने कहा कि हमारी टीम काफी मजबूत है और टीम का डिफेंड मजबूत पक्ष है. उन्होंने कहा कि टीम पूरी तरह से संतुलित है. सीजन के तीन में से दो मुकाबले जीते हैं. उन्होंने कहा कि टीम दोनों कॉर्नर और दोनों कवर यानी कि चारों पोजीशन पर पूरी तरह स्ट्रांग है. टीम में अच्छी संख्या में ऑलराउंडर हैं. इस्माइल, हादी और मोनू रेड के साथ-साथ डिफेंड भी अच्छी करते हैं.

controversial-statement-of-neetu-chandra-for-patna-pirates-team-management
टीम के कोच राममेहर सिंह

सपोर्ट करे पटना- नीतू चंद्रा
टीम की ब्रांड अंबेडसर और बिहार की मशहूर अभिनेत्री सह फिल्म निर्माता नीतू चंद्रा ने कहा कि इस बार की टीम नई है. हमारी टीम बाकी टीमों के मुकाबले काफी मजबूत है. उन्होंने पटना वासियों से टीम को भरपूर सपोर्ट देने की अपील की. लीग मैचों के बारे में उन्होंने कहा कि पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन होता है, यह गर्व की बात है.

जानकारी देता टीम मैनेजमेंट

'ऐसा चला तो नहीं हो सकेगा आयोजन'
इसी दौरान नीतू चंद्रा ने कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट देते हुए कहा कि हर सीजन में टीम को लोकल सपोर्ट मिलने में काफी दिक्कतें होती हैं. इस बार भी दिक्कतें हैं और अगर ऐसा रहा तो कब तक पटना में प्रो कबड्डी सीजन चल पाएगा, यह भी हम नहीं कह सकते हैं. नीतू चंद्रा ने कहा कि यह मैनेजमेंट्स में बहुत दिक्कत रहती हैं. लोकल कॉन्ट्रैक्ट के कारण बहुत दिक्कतें होती हैं. छोटी-छोटी चीजों में अड़ंगा डाला जाता है. इस कारण स्मूथ चलना मुश्किल होता है.

controversial statement of Neetu Chandra for Patna Pirates team management
जीत की हुंकार भरती टीम

3 से 9 अगस्त तक चलेंगे लीग मैच

  • प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 के घरेलू चरणों में पटना पाइरेट्स का मुकाबला 3 अगस्त को जयपुर पिंक पैंथर्स के साथ होगा.
  • 4 अगस्त को पुनेरी पलटन के साथ टीम भिड़ेगी.
  • 7 अगस्त को हरियाणा स्टीलर्स को पटखनी देने टीम उतरेगी.
  • 9 अगस्त को यूपी योद्धा के टीम का अहम मुकाबला होगा.
  • सभी मुकाबले पटना पाइरेट्स के होम ग्राउंड पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में खेले जाएंगे.
Intro:विवो प्रो कबड्डी लीग सीजन 7 में घरेलू चरण के मैचों की तैयारियों को लेकर पटना पाइरेट्स की टीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पटना पाइरेट्स टीम की ब्रांड एंबेसडर नीतू चंद्रा टीम के सीईओ पवन राणा, कोच राममेहर सिंह, कप्तान प्रदीप नरवाल और टीम में शामिल विदेशी खिलाड़ी जांग कून ली और हादी ओश्तोराक भी मौजूद रहे.


Body:प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए टीम के कोच राममेहर सिंह ने कहा कि हमारी टीम काफी मजबूत है और टीम का डिफेंड मजबूत पक्ष है. उन्होंने कहा कि टीम पूरी तरह से संतुलित है और इस सीजन के तीन में से दो मुकाबले जीते हैं. उन्होंने कहा कि टीम दोनों कॉर्नर और दोनों कवर यानी कि चारों पोजीशन पर पूरी तरह स्ट्रांग है. टीम में अच्छी संख्या में ऑलराउंडर हैं. इस्माइल, हादी और मोनू रेड के साथ-साथ डिफेंड भी अच्छी करते हैं.

पटना पाइरेट्स कबड्डी टीम की ब्रांड अंबेस्टर और बिहार की मशहूर अभिनेत्री सह फिल्म निर्माता नीतू चंद्रा ने कहा कि इस बार की टीम नई है और बाकी टीमों के मुकाबले काफी मजबूत है. उन्होंने पटना वासियों से टीम को भरपूर सपोर्ट देने की अपील की.


Conclusion:प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम की ब्रांड अंबेस्टर नीतू चंद्रा ने कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट देते हुए कहा कि पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन होता है या गर्व की बात है लेकिन हर सीजन में यह टीम को लोकल सपोर्ट में काफी दिक्कतें होती है. इस बार भी दिक्कते हैं और अगर ऐसा रहा तो कब तक पटना में प्रो कबड्डी सीजन चल पाएगा यह भी हम नहीं कर सकते हैं. नीतू चंद्रा ने कहा कि यह मैनेजमेंट्स का बहुत दिक्कत रहता है. लोकल कॉन्ट्रैक्ट के कारण बहुत दिक्कते होती है. छोटी छोटी चीजों में अरंगा डाला जाता है इस कारण स्मूथ चलना मुश्किल होता है.

आपको बता दें कि विवो प्रो कबड्डी लीग सीजन 7 के घरेलू चरणों मैं पटना पाइरेट्स का मुकाबला 3 अगस्त को जयपुर पिंक पैंथर्स 4 अगस्त को पुनेरी पलटन 7 अगस्त को हरियाणा स्टीलर्स और 9 अगस्त को यूपी योद्धा के साथ होना है. सभी मुकाबले पटना पाइरेट्स के होम ग्राउंड पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में खेले जाएंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.