पटना: पटना नगर निगम आउट सोर्स पर बहाल सफाई कर्मियों से डोर टू डोर कचरे का उठाव करवा रही है. ये कर्मचारी डीसीएम प्राइवेट इंडिया कंपनी से जुड़े हैं. अब इस कंपनी के साथ-साथ कर्मचारियों का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने को है. ऐसे में इन्हें नौकरी जाने का डर सताने लगा है. लिहाजा, ये सभी कर्मचारी आंदोलन के मूड में दिखाई दे रहे हैं.
पटना में दैनिक सफाई कर्मी आउटसोर्सिंग के खिलाफ लगातार अपनी आवाज उठाते रहे हैं. निगम ने इन्हें सिर्फ आश्वासन ही दिया है कि इन्हें हटाया नहीं जाएगा. आउट सोर्ट पर तकरीबन 4 हजार 200 कर्मचारी काम कर रहे हैं. ऐसे कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने को है और कर्मचारियों के माथे पर चिंता की लकीरें गहराने लगी हैं. कर्मचारियों का कहना है कि कोरोना काल में जान हथेली में लेकर हमने पूरे शहर का कचरा उठाया है. ऐसे में अगर हम लोगों की नौकरी छिन गई तो क्या होगा.
करेंगे आंदोलन- कर्मचारी
कर्मचारियों की मानें, तो नगर निगम प्रशासन ने उनपर किसी तरह का ध्यान नहीं दिया है. ऐसा ही रहा तो हम कुछ दिन बाद सड़क पर उतर आएंगे. गर्दनीबाग कूड़ा पॉइंट पर पर इकट्ठा हुए डोर टू डोर सफाई कर्मियों ने कहा कि यदि हमारी समस्याओं का निदान नहीं होगा आंदोलन करेंगे. कर्मचारियों की मानें तो वो नए नगर विकास मंत्री के अलावा मुख्यमंत्री से भी मुलाकात कर अपनी बातों को रखेंगे.