पटना: राजधानी के गर्दनीबाग (Gardanibagh) स्थित धरना स्थल पर स्थाई नियुक्ति करने की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में संविदा चालक सिपाहियों (Contract Constable Driver) ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे हैं चालक सिपाहियों ने बताया कि 2010 में संविदा पर बिहार पुलिस (Bihar Police) में उनकी बहाली हुई थी लेकिन अब उन लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:संविदा चालक सिपाहियों की सुनो सरकार: '11 साल सेवा दी, अब हटाया जा रहा है, हमें स्थाई नौकरी दो'
प्रदर्शन कर रहे सिपाही ने कहा कि हमने पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य किया लेकिन 11 साल तक काम लेने के बाद अब हम लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है. सिपाहियों ने कहा कि विभाग की ओर से आदेश दिया गया है कि 31 जुलाई 2021 तक सभी का कार्य समाप्त किया जाएगा.
सिपाही ने कहा कि ऐसे में हम 200 बिहार पुलिस के संविदा चालक सिपाही क्या करें और कहां जाएं? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही हमें रोजगार दिया था अब उन्हें ही हमारे रोजगार को स्थाई करना होगा. सिपाही ने कहा कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करते हैं कि उनकी नौकरी को स्थाई किया जाए.
सभी संविदा कर्मी पिछले 11 वर्ष से अपनी सेवा दे रहे हैं और अब विभाग की ओर से 31 जुलाई 2021 को सभी संविदा चालकों का कार्य समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया गया है. स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर हाल ही में सिपाही चालकों ने गांधी मैदान में प्रदर्शन किया था.
ये भी पढ़ें:बिहार PHQ का फैसला: संविदा ड्राइवर की सेवा 31 जुलाई तक हो जाएगी समाप्त