पटना: मसौढ़ी में इन दिनों राशन नहीं मिलने से कई गांव में उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई है और परेशान उपभोक्ता आंदोलन के मूड में नजर आ रहे हैं. आक्रोशित होकर स्थानीय लोग जगह-जगह हंगामा मचा रहे हैं. इसी कड़ी में बेलौंटी गांव में उपभोक्ताओं ने राशन डीलर खिलाफ हंगामा किया.
बताया जाता है कि बेलौंटी गांव में 2 महीने से राशन नहीं वितरण हुआ है, जिसको लेकर परेशान उपभोक्ताओं अब हंगामा पर उतारू हो गए हैं. वहीं, आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं. बेलौंटी गांव में राजेंद्र प्रसाद जन वितरण दुकानदार हैं, उन्होंने 2 महीने का राशन का उठाव कर लिया है. बावजूद उपभोक्ताओं के बीच राशन का वितरण नहीं किया है, जबकि गोदाम में राशन भरा हुआ है.
उपभोक्ताओं की मानें तो राशन नहीं मिलने से मजबूरन बाजार से खरीद कर राशन लाना पड़ रहा है. ऐसे में उपभोक्ताओं के बीच परेशानी बढ़ गई हैं. वहीं, इस मामले में आरोपी डीलर राजेंद्र प्रसाद से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि कुछ तकनीकी कारणों से राशन का वितरण नहीं हो सका है, लेकिन जल्द ही राशन का वितरण कर दिया जाएगा. वहीं इस पूरे मामले में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि जो भी डीलर राशन का उठाव कर वितरण नहीं किए हैं, तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.