ETV Bharat / state

छठ महापर्व की तैयारी: पटना में शुरू हुआ अस्थाई छठ घाटों का निर्माण - छठ महापर्व की तैयारी

लोक आस्था का महापर्व छठ (Chhath puja 2022) को लेकर पटना में विशेष तैयारियां चल रही हैं. छठ में गंगा घाटों पर छठ व्रतियों और अर्घ्य देने पहुंचे श्रद्धालु को कोई परेशानी ना हो इसलिए जिले में अलग-अलग जगहों पर अस्थाई घाट का निर्माण करवाया जा रहा हैं. पढ़ें छठ घाट की सफाई को लेकर खास रिपोर्ट..

अस्थाई छठ घाटो का निर्माण हुआ शुरू
अस्थाई छठ घाटो का निर्माण हुआ शुरू
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 8:03 AM IST

पटना: लोक आस्था का महापर्व छठ (Chhath mahaparv 2022) में अब महज कुछ ही समय बचा हैं. जिसे लेकर छठ घाटों पर प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. पटना में घाटों की खराब स्थिति (Bad condition of ghats in Patna) और छठ में घाटों पर श्रद्धालुओं की उमड़ती भीड़ को देखकर प्रशासन पूजा समिति के साथ मिलकर अस्थाई तालाब और पोखर का निर्माण करवा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- छठ महापर्व की तैयारी, घाटों पर बनने लगा 'सुरसुप्ता', ये है इसके पीछे की मान्यताएं

बदहाल स्थिति में हैं गंगा घाट: दरअसल, पटना में गंगा घाटों की स्थिति अच्छी नहीं हैं, जिसे लेकर छठ व्रती और श्रद्धालु परेशान हैं. ऐसे में गंगा घाटों की खराब स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोग अपने अपने इलाके में अस्थाई तालाब और पोखर का निर्माण (Construction of temporary Chhath Ghats) करवा रहे हैं. ताकि जो लोग घाट पर अर्घ्य देने नहीं जा पा रहे हैं, वो अस्थाई तालाब और पोखर में आकर अर्घ्य दे सकते हैं. पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र के बुद्ध मूर्ति पार्क में इस वर्ष भी अस्थाई पोखर का निर्माण इलाके के ही पूजा समिति के द्वारा करवाया गया है और इस घाट पर अब रंग रोगन का कार्य पूरा हो चुका है.


प्रशासनिक तैयारियां भी जोरों पर: छठ महापर्व को लेकर केवल पूजा समिति ही नहीं बल्कि प्रशासन भी पूरी तरह तैयार नजर आ रही हैं. इसी क्रम में प्रशासन चिड़ियाघर के झील और तालाब में भी अर्घ देने की व्यवस्था कर रहें हैं. पटना प्रशासन की तरफ से कंकड़बाग के शिवाजी पार्क में अस्थाई तालाब निर्माण का काम शुरू करवाया गया हैं. वहीं कंकड़बाग के राम सुंदर दास पार्क में पहले से मौजूद अस्थाई तालाब के रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा कंकड़बाग जनता फ्लैट पार्क, जी 22 पार्क डॉक्टर कॉलोनी के जी 9 पार्क में पहले से मौजूद पार्क के साफ-सफाई का काम बहुत तेजी से चल रहा है.

इन पार्को का चल रहा है निर्माण कार्य: पटना में घाटों की साफ-सफाई और रंग-रोगन कार्य के साथ-साथ कंकड़बाग हाउसिंग पार्क, एमआईजी पार्क, हनुमान नगर के पश्चिमी सेक्टर 5, शहीद किशोर कुणाल पार्क, वीकर सेक्शन पार्क में घाटों के निर्माण का काम बहुत तेजी से चल रहा है. वहीं पटना के गर्दनीबाग इलाके में भी मौजूद कच्ची तालाब के सफाई के साथ साथ साज सज्जा का कार्य भी शुरू किया गया है. जहाँ हजारो छठ व्रती एक साथ भगवान भास्कर को अर्घ देती हैं.

"हर वर्ष बुद्ध मूर्ति पार्क घाट पर 5 से 6 हजार छठ व्रती अर्घ्य देने आती हैं. जिस की संख्या में वृद्धि होने का अनुमान है. वहीं कदम कुआं थाना क्षेत्र के कांग्रेस पार्क में भी अवस्थित स्थाई पोखर की साफ सफाई का कार्य शुरू किया जा चुका है. कांग्रेस मैदान में भी बने अस्थाई पोखर में छठ पर्व के दौरान सैकड़ों छठ व्रती छठ का अर्थ देने पहुंचती है".- कन्हैया किशोर, पूजा समिति आयोजक

"पिछले कई वर्षों से वह अपने ही इलाके में बने अस्थाई पोखर में छठ का अर्थ देती आई है और कहीं ना कहीं गंगा घाट दिन-प्रतिदिन दूर होता जा रहा है और ऐसे में इलाके में ही बने स्थाई पोखर में छठ पर्व का अर्घ्य देकर वह इस पर्व को सहूलियत के साथ पूरा करती है".- रंजना देवी, छठ व्रती

ये भी पढ़ें- पटना में गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि, डेंजर लेवल को छूने से महज 5 सेंटीमीटर दूर

पटना: लोक आस्था का महापर्व छठ (Chhath mahaparv 2022) में अब महज कुछ ही समय बचा हैं. जिसे लेकर छठ घाटों पर प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. पटना में घाटों की खराब स्थिति (Bad condition of ghats in Patna) और छठ में घाटों पर श्रद्धालुओं की उमड़ती भीड़ को देखकर प्रशासन पूजा समिति के साथ मिलकर अस्थाई तालाब और पोखर का निर्माण करवा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- छठ महापर्व की तैयारी, घाटों पर बनने लगा 'सुरसुप्ता', ये है इसके पीछे की मान्यताएं

बदहाल स्थिति में हैं गंगा घाट: दरअसल, पटना में गंगा घाटों की स्थिति अच्छी नहीं हैं, जिसे लेकर छठ व्रती और श्रद्धालु परेशान हैं. ऐसे में गंगा घाटों की खराब स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोग अपने अपने इलाके में अस्थाई तालाब और पोखर का निर्माण (Construction of temporary Chhath Ghats) करवा रहे हैं. ताकि जो लोग घाट पर अर्घ्य देने नहीं जा पा रहे हैं, वो अस्थाई तालाब और पोखर में आकर अर्घ्य दे सकते हैं. पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र के बुद्ध मूर्ति पार्क में इस वर्ष भी अस्थाई पोखर का निर्माण इलाके के ही पूजा समिति के द्वारा करवाया गया है और इस घाट पर अब रंग रोगन का कार्य पूरा हो चुका है.


प्रशासनिक तैयारियां भी जोरों पर: छठ महापर्व को लेकर केवल पूजा समिति ही नहीं बल्कि प्रशासन भी पूरी तरह तैयार नजर आ रही हैं. इसी क्रम में प्रशासन चिड़ियाघर के झील और तालाब में भी अर्घ देने की व्यवस्था कर रहें हैं. पटना प्रशासन की तरफ से कंकड़बाग के शिवाजी पार्क में अस्थाई तालाब निर्माण का काम शुरू करवाया गया हैं. वहीं कंकड़बाग के राम सुंदर दास पार्क में पहले से मौजूद अस्थाई तालाब के रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा कंकड़बाग जनता फ्लैट पार्क, जी 22 पार्क डॉक्टर कॉलोनी के जी 9 पार्क में पहले से मौजूद पार्क के साफ-सफाई का काम बहुत तेजी से चल रहा है.

इन पार्को का चल रहा है निर्माण कार्य: पटना में घाटों की साफ-सफाई और रंग-रोगन कार्य के साथ-साथ कंकड़बाग हाउसिंग पार्क, एमआईजी पार्क, हनुमान नगर के पश्चिमी सेक्टर 5, शहीद किशोर कुणाल पार्क, वीकर सेक्शन पार्क में घाटों के निर्माण का काम बहुत तेजी से चल रहा है. वहीं पटना के गर्दनीबाग इलाके में भी मौजूद कच्ची तालाब के सफाई के साथ साथ साज सज्जा का कार्य भी शुरू किया गया है. जहाँ हजारो छठ व्रती एक साथ भगवान भास्कर को अर्घ देती हैं.

"हर वर्ष बुद्ध मूर्ति पार्क घाट पर 5 से 6 हजार छठ व्रती अर्घ्य देने आती हैं. जिस की संख्या में वृद्धि होने का अनुमान है. वहीं कदम कुआं थाना क्षेत्र के कांग्रेस पार्क में भी अवस्थित स्थाई पोखर की साफ सफाई का कार्य शुरू किया जा चुका है. कांग्रेस मैदान में भी बने अस्थाई पोखर में छठ पर्व के दौरान सैकड़ों छठ व्रती छठ का अर्थ देने पहुंचती है".- कन्हैया किशोर, पूजा समिति आयोजक

"पिछले कई वर्षों से वह अपने ही इलाके में बने अस्थाई पोखर में छठ का अर्थ देती आई है और कहीं ना कहीं गंगा घाट दिन-प्रतिदिन दूर होता जा रहा है और ऐसे में इलाके में ही बने स्थाई पोखर में छठ पर्व का अर्घ्य देकर वह इस पर्व को सहूलियत के साथ पूरा करती है".- रंजना देवी, छठ व्रती

ये भी पढ़ें- पटना में गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि, डेंजर लेवल को छूने से महज 5 सेंटीमीटर दूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.