पटना(मसौढ़ी): मसौढ़ी प्रखंड के भगवानपुर प्राथमिक विद्यालय का भवन पिछले 16 वर्षों से किसी तारणहार की बाट जोह रहा है. सरकारी स्कूल भवन का अधूरा पड़ा निर्माण अब धीरे-धीरे खराब होने लगा है. असामाजिक तत्वों के खौफ से स्कूल का निर्माण आधा अधूरा है. इससे एक तरफ सरकारी राशि की बर्बादी हो रही है वहीं इलाके के छात्र छात्राओं को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
आधा रह गया भवन निर्माण का काम
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार साल 2005 में 11वीं वित्त आयोग से तीन कमरों के भवन निर्माण का काम शुरू हुआ था. तत्कालीन प्राप्त राशि 3 लाख 40 हजार रुपये की लागत से विद्यालय के भवन का निर्माण हो रहा था. उस समय प्रधान अध्यापक उदय रजक की देखरेख में काम शुरू हुआ था. इसी बीच स्थानीय रंगदारों ने मारपीट कर रंगदारी की मांग और गोलीबारी की. इसके बाद प्रधानाध्यापक ने अपना तबादला करवा लिया और भवन निर्माण का काम आधा ही रह गया.
दबंगों के खौफ से रूका निर्माण
गौरतलब है कि दबंगों के खौफ से स्कूल का भवन निर्माण अधूरा पड़ा है. प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि यह बहुत ही पुराना मामला है. साल 2005 की योजना के तहत स्कूल भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. उन्होंने कहा कि अभी इसके बारे में जानकारी ली जा रही है.
फिर से बनाई जाएगी स्कूल की बिल्डिंग
वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी ज्योति कुमार ने बताया कि स्कूल भवन के निर्माण में आधी राशि खर्च कर दी गई है और आधी राशि सरकार के खाते में जमा कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही नई स्कीम के तहत स्कूल की बिल्डिंग को फिर से बनाया जाएगा. अब देखना होगा कि कब तक स्कूल के भवन का निर्माण कार्य पूरा हो पाता है.