पटना: मसौढ़ी के किसानों को अप्रैल 2018 में सरकार ने सिंचाई के लिए बेर्रा बराज की सौगात (Gift of Berra Barrage) दी थी. जिसको 2020 में तैयार होना था. इसका निर्माण शुरू होने से किसानों में आस जगी थी कि आने वाले समय में उन्हें सिंचाई की दिक्कत (Irrigation Problem in Masaurhi) नहीं होगी. लेकिन पिछले एक साल से फंड की कमी से बेर्रा बराज का निर्माण (Construction of Berra barrage ) कार्य रुका है. ऐसे में इस बार भी किसानों को पटवन की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. इससे किसान काफी चिंतित हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार के विश्वविद्यालयों में भ्रष्टाचार पर नीतीश सरकार और राजभवन में बढ़ सकता है टकाराव
बता दें कि नए साल में किसानों को पटवन की नई सौगात देने वाला मसौढ़ी प्रखंड का एकमात्र बेर्रा बराज का निर्माण कार्य एक साल से बंद है. तकरीबन 40 हजार हेक्टेयर को सिंचित करने वाले बेर्रा बराज का निर्माण कार्य अप्रैल 2018 में शुरू हुआ था और इसे अप्रैल 2020 में तैयार होना था. जब इस योजना पर कार्य प्रारंभ हुआ तो किसानों को उम्मीद जग गई थी कि अब पटवन के लिए उन्हें इधर-उधर की भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी और उनकी फसल अच्छी होगी. तकरीबन 43,25,11,429 (लगभग 43.25 करोड़) की लागत से बनने वाले इस बराज का काम फंड की कमी के चलते अधूरा पड़ा है और इसकी कोई भी खोज-खबर नहीं ले रहा है.
मसौढ़ी के अति महत्वकांक्षी योजना में शामिल बेर्रा बराज का निर्माण कार्य सालों से अधूरा है, जल संसाधन विभाग द्वारा बनाये जा रहे बेर्रा बराज से हजारों किसानों को पटवन की सुविधा मिलती. सरकार ने किसानों को नए साल में सौगात देने का वादा किया था. इसके बावजूद फंड के वजह से यह निर्माण कार्य अधूरा है.
'हम सभी को उम्मीद थी कि नये साल से हमें पटवन की सुविधा मिलेगी, लेकिन लगता है कि इस साल भी पटवन की सुविधा नहीं मिल पाएगी. क्योंकि अभी तक बेर्रा बराज का निर्माण कार्य अधूरा है.' -अवधेश प्रसाद
किसान
इस संबंध में बेर्रा बराज सिंचाई योजना के संवेदक अजय सिंह ने बताया कि जल संसाधन विभाग के द्वारा बेर्रा बराज बनाया जा रहा है. 2020 में यह काम पूरा कर लेना था, लेकिन कुछ फंड की कमी के आने कारण निर्माण कार्य लंबित है. सरकारी फंडा मिलने पर इसे मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा.
कोरोना काल के बाद सरकारी फंड में कमी आयी है. जिससे बेर्रा बराज सिंचाई योजना लंबित है. बराज का काम तकरीबन पूरा हो चुका है. कई जगह पर गेट लगाना और सिविल काम बाकी है. अगर बीच में सरकारी फंड आती है तो इसे मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा. -राजकुमार प्रसाद सिन्हा, मुख्य अभियंता, जल संसाधन विभाग, जहानाबाद
ये भी पढ़ें- राजद विधायक ने तेजस्वी के इशारे पर CM को लेकर दिया बयान, माफी मांगिए- जदयू
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप